नीतीश कुमार JDU नेताओं से कर रहे चर्चा, BJP का दिया हुआ जख्म भूल नहीं पा रहे हैं

नीतीश कुमार JDU नेताओं से कर रहे चर्चा, BJP का दिया हुआ जख्म भूल नहीं पा रहे हैं

PATNA: जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष का पद छोड़ने के बाद भी सीएम नीतीश कुमार जेडीयू ऑफिस में हैं. वह पार्टी के नेताओं अलग-अलग चर्चा कर रहे हैं. इस चर्चा में पहले नंबर पर अरूणाचल प्रदेश में पार्टी की टूट है. 

जख्म को नहीं भूल पा रहे नीतीश

अरूणाचल प्रदेश में जो जख्म बीजेपी ने नीतीश कुमार को दिया है उसको वह भूल नहीं पा रहे हैं. जेडीयू के 6 विधायक टूटने से दुखी हैं. बताया तो यह भी जा रहा है कि बीजेपी के साथ अपने भविष्य के रिश्ते पर भी चर्चा कर रहे हैं. इस दुख का इजहार नीतीश कुमार ने कल भी किया था. 

पहले से तय नहीं था कार्यक्रम

बताया जा रहा है कि आज सीएम नीतीश कुमार का जेडीयू ऑफिस में पहले से कोई कार्यक्रम तय नहीं था. लेकिन अचानक सीएम नीतीश कुमार पहुंच गए और पार्टी के नेताओं से बात कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि पश्चिम बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति बनाई जा रही है. 


बंगाल में आमने-सामने

पश्चिम बंगाल में विधानसभा का चुनाव होने वाला है. वहां पर बीजेपी और जेडीयू के साथ अब तक कोई गठबंधन होने की बात सामने नहीं आई है. ऐसे में बीजेपी और जेडीयू बंगाल में आमने-सामने हो सकती है. कल जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने भी कहा था कि जेडीयू के साथ दोस्ती सिर्फ बिहार में हैं. बंगाल में हमलोग आमने-सामने होंगे.