नीतीश कुमार जेडीयू के निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित, नाम वापसी की समय सीमा खत्म

DELHI : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद पर निर्वाचित घोषित कर दिए गए हैं। नीतीश कुमार का निर्वाचन निर्विरोध हुआ है। आज 3 बजे नाम वापसी की समय सीमा खत्म होने के बाद नीतीश निर्वाचित घोषित किए गए हैं।


नीतीश कुमार के निर्विरोध निर्वाचन की घोषणा पार्टी के राष्ट्रीय निर्वाचन पदाधिकारी अनिल हेगड़े ने की है। आपको बता दें कि नीतीश कुमार की तरफ से उनके  प्रतिनिधि एमएलसी संजय गांधी ने दिल्ली स्थित केंद्रीय कार्यालय में नामांकन दाखिल किया था। नीतीश कुमार का नामांकन सही पाया गया। उनके खिलाफ किसी अन्य उम्मीदवार ने नामांकन नहीं किया। नाम वापसी की समय सीमा खत्म होने के बाद नीतीश निर्वाचित घोषित कर दिए गए हैं। 


अब दिल्ली में 30 सितंबर को होने वाली राष्ट्रीय परिषद की बैठक में अधिकारिक तौर पर ताजपोशी होगी।