1st Bihar Published by: First Bihar Updated Fri, 29 Dec 2023 11:21:02 AM IST
- फ़ोटो
DELHI: जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह के इस्तीफे को लेकर सस्पेंस बरकरार है हालांकि जेडीयू नेताओं के बदले लहजे से इस बात की पूरी संभावना जताई जा रही है कि राष्ट्रीय परिषद की बैठक के बाद ललन सिंह के इस्तीफे का एलान हो सकता है वहीं नीतीश कुमार जेडीयू की कामान अपने हाथ में ले सकते हैं। दिल्ली में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में शामिल होने दिल्ली पहुंचे नीतीश के करीबी मंत्री अशोक चौधरी ने कहा है कि नीतीश कुमार ही जेडीयू के ब्रांड हैं और जब उनकी ईच्छा होगी वे अध्यक्ष बन जाएंगे।
दिल्ली में आज होने वाली जेडीयू की बैठक में शामिल होने पहुंचे नीतीश के करीबी मंत्री अशोक चौधरी ने ललन सिंह के इस्तीफे पर कहा है कि नीतीश कुमार अगर जेडीयू की कमान संभालना चाहेंगे तो पार्टी का कौन सा ऐसा नेता या कार्यकर्ता होगा जो नहीं चाहेगा कि नीतीश कुमार पार्टी की कमान संभालें।
उन्होंने कहा कि जेडीयू में कोई ऐसा कार्यकर्ता नहीं है जो नहीं चाहता है कि नीतीश कुमार पार्टी की कमान संभालें। नीतीश कुमार क्या चाहते हैं यह तो राष्ट्रीय कार्यकारिणी में तय होगा। आईएएस की परीक्षा देने से पहले सवाल पता होता है क्या? नीतीश कुमार ही जेडीयू के ब्रांड हैं और उनका ही सबकुछ है।