1st Bihar Published by: Updated Sun, 24 Jan 2021 12:53:04 PM IST
- फ़ोटो
PATNA: जेडीयू ऑफिस में जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती पर सीएम नीतीश कुमार ने लोगों को लोगों को संबोधित किया. नीतीश कुमार ने एक बार फिर कहा कि सोशल मीडिया पर लोग एंटी सोशल काम अधिक कर रहे हैं. जिससे माहौल खराब हो रहा है.
युवा भी लगे रहते हैं मोबाइल पर
नीतीश कुमार ने कहा कि सोशल मीडिया पर सबसे अधिक लोग एंटी सोशल काम कर रहे हैं. गलत बातें लिखी जा रही है. इससे माहौल खराब हो रहा है. कोरोना संकट के बाद भी पढ़ने वाले लड़के और लड़कियां घर में रहने लगे तो वह भी मोबाइल पर ही दिन भर लगे रहे. ऐसे लोग क्या कुछ जान पाएंगे. इससे पहले बिहार का क्या हाल था यह उनको कैसे पता चलेगा. लोग शाम को घर से बाहर नहीं निकल पा रहे थे.
मेरे खिलाफ भी बोलते हैं
नीतीश कुमार ने किसी का नाम लिए बिना कहा कि उनके खिलाफ भी कई लोग सोशल मीडिया पर अनाप शनाप लिखते और बोलते रहते हैं. कुछ लोग तो वीडियो भी डालते हैं, लेकिन इसका मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता है. डालने वाले का जरूरी कुछ भला हो जाता होगा.