नीतीश की प्रस्तावित यात्रा पर PK ने कसा तंज: कहा-भीड़ जुटेगी लेकिन इससे कुछ नहीं बदलेगा, काठ की हांडी बार-बार नहीं चढ़ाई जा सकती

नीतीश की प्रस्तावित यात्रा पर PK ने कसा तंज: कहा-भीड़ जुटेगी लेकिन इससे कुछ नहीं बदलेगा, काठ की हांडी बार-बार नहीं चढ़ाई जा सकती

PATNA: 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जल्द ही फिर से अपनी बिहार यात्रा की शुरुआत करने वाले हैं। नीतीश कुमार की प्रस्तावित यात्रा को लेकर जन सुराज अभियान के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने कटाक्ष किया है। 


नीतीश कुमार की पिछली "समाधान यात्रा" का हवाला देते हुए प्रशांत किशोर ने  कहा कि ऐसी यात्राओं से न तो बिहार की गरीबी कम हुई, न पलायन रुका, और न ही रोजगार व शिक्षा की स्थिति सुधरी। उन्होंने दावा किया कि यात्रा में भीड़ जरूर दिखेगी, लेकिन यह केवल पैसे और जाति के नाम पर जुटाई जाएगी। 


प्रशांत किशोर ने सवाल उठाते हुए कहा कि 30 वर्षों से बिहार पर लालू और नीतीश का ही शासन रहा है, लेकिन आज भी जनता बुनियादी समस्याओं से जूझ रही है। उन्होंने चेतावनी दी कि जनता अब जागरूक हो चुकी है और "काठ की हांडी बार-बार नहीं चढ़ाई जा सकती।