1st Bihar Published by: Updated Sat, 05 Sep 2020 04:56:39 PM IST
- फ़ोटो
PATNA: कोरोना संकट के बीच बिहार में विधानसभा के चुनाव होने हैं। कोरोना प्रोटोकाॅल की वजह से वर्चुअल प्लेटफार्म के जरिए चुनावी तैयारी राजनीतिक दलों की मजबूरी है। 7 सितम्बर को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार वर्चुअल रैली करने वाले हैं। नीतीश की रैली भले हीं वर्चुअल तरीके से होनी है लेकिन इस वर्चुअल रैली की एक्चुअल तस्वीरें भी दिख रही हैं।
आमतौर पर जो राजनीतिक रैलियां होती रही है उसी तरह वर्चुअल रैली से पहले भी पटना की सड़कों को बैनरों और पोस्टरों से पाट दिया गया है। राजधानी पटना के मुख्य जगहों पर जैसे बेली रोड, इनकम टैक्स गोलंबर, बोरिंग रोड, डाकबंगला चैराहा पर नीतीश की वर्चुअल रैली के बैनर-पोस्टर लगाये गये हैं जिसमें रैली को लेकर तमाम जानकारी दी गयी है और जाहिर है सीएम नीतीश कुमार सहित पार्टी के बड़े नेताओं की तस्वीर इन बैनरों और पोस्टरों में हैं।
आपको बता दें कि नीतीश की वर्चुअल रैली की तैयारी जोर-शोर से चलती रही है। पहले जेडीयू दफ्तर का नजारा बदला, कर्पूरी सभागार बनाया गया। पार्टी दफ्तर के मुख्य द्वार को नीतीश के बैनरों पोस्टरों से पाट दिया गया और अब वर्चुअल रैली से पहले पटना बैनरों और पोस्टरों से पट गया है।