ब्रेकिंग न्यूज़

MUZAFFARPUR: HAM के प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक, संतोष सुमन बोले..विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी को बनाया जाएगा मजबूत BIHAR: ग्रामीण कार्य विभाग की बड़ी कार्रवाई: वित्तीय अनियमितता और लापरवाही के आरोप में 2 इंजीनियर सस्पेंड, अन्य पर भी गिरेगी गाज Bihar Crime News: दिनदहाड़े कार सवार से 5 लाख की लूट, बहन की शादी के लिए कर्ज लेकर जा रहा था घर स्वामी सहजानंद सरस्वती के नाम पर बिहटा एयरपोर्ट रखने की मांग, युवा चेतना के संयोजक ने नागरिक उड्डयन मंत्री से की मुलाकात TCH एदुसर्व ने किया ऐलान: BPSC TRE-4.0, CTET और STET के लिए नए बैच की शुरुआत, सीमित सीटें, जल्द कराए नामांकन गोपालगंज से बड़ी खबर: नहाने के दौरान गंडक नदी में डूबे 3 बच्चे, तलाश जारी Bihar Co Suspend: 'मंत्री' को गलत जानकारी देना CO को पड़ा महंगा, दो अधिकारी सस्पेंड CHAPRA: शहीद इम्तियाज को श्रद्धांजलि देने घर पहुंचे VIP के प्रतिनिधिमंडल, परिजनों से मिलकर हरसंभव मदद का दिया भरोसा BIHAR: जहानाबाद जेल में तैनात महिला सिपाही ने की आत्महत्या, कटिहार की रहने वाली थी शिवानी, एक महीने में यह तीसरी घटना Bihar News: 30 मई को बिहार दौरे पर नरेंद्र मोदी, इस एयरपोर्ट का करेंगे उद्घाटन; सासाराम में बड़ी जनसभा में होंगे शामिल

नीतीश सख्त हुए तो बिहार में कोरोना के आंकड़े बढ़ने लगे, मुस्तैदी से की जाने लगी है जांच

1st Bihar Published by: Updated Wed, 15 Jun 2022 08:13:04 AM IST

नीतीश सख्त हुए तो बिहार में कोरोना के आंकड़े बढ़ने लगे, मुस्तैदी से की जाने लगी है जांच

- फ़ोटो

PATNA : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पिछले दिनों कोरोना जांच और टीकाकरण को लेकर सख्त रुख अपनाया था। नीतीश कुमार ने स्वास्थ्य विभाग को इस मामले पर एक्टिव रहने के लिए कहा तो उसका असर भी दिखने लगा है। सीएम की मुस्तैदी का ही असर है कि बिहार में अब एक बार फिर से कोरोना के आंकड़े बढ़ने लगे हैं। स्वास्थ विभाग के सक्रियता का ही असर है कि पहले से ज्यादा संक्रमित अब बिहार में मिलने लगे हैं। 


कोरोना जांच अभियान के तहत मंगलवार को पटना में 17 समेत राज्यभर में 26 नये कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान हुई। पिछले 24 घंटे में राज्य में 1 लाख 33 हजार 19 सैंपल की कोरोना जांच की गयी। राज्य में कोरोना संक्रमण की मरीज इलाज के बाद स्वस्थ हो गए। संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर 0.020 प्रतिशत दर्ज की गयी। इस दौरान राज्य में 17 कोरोना संक्रमण 98.50 फीसदी रही। इस दौरान किसी भी संक्रमित मरीज की मौत नहीं हुई। राज्य में कोरोना के 135 सक्रिय मरीज इलाजरत हैं। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार पटना के अतिरिक्त गया, मधेपुरा में 2-2, खगड़िया, सहरसा, समस्तीपुर, सारण और पश्चिमी चंपारण एक एक मरीज मिले।


दिल्ली-मुंबई में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए पटना के अस्पतालों की तैयारी पुख्ता की जाने लगी है। स्वास्थ्य विभाग ने पीएमसीएच को अलर्ट रहने का निर्देश दिया है। मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने अस्पतालों में कोरोना की तैयारियों से संबंधित समीक्षा की। अधीक्षक डॉ. आईएस ठाकुर ने बताया कि 35 बेड का कोविड वार्ड तैयार है। इसमें 18 आईसीयू बेड गंभीर मरीजों के लिए तैयार हैं। ऑक्सीजन आपूर्ति से लेकर दवाइयों की भी पूरी व्यवस्था पीएमसीएच में है। कहा 20 केएल क्षमता का ऑक्सीजन प्लांट संचालित है। अगले एक सप्ताह में 20 केएल का एक और क्रायोजेनिक ऑक्सीजन प्लांट शुरू हो जाएगा।


विभागीय समीक्षा में जहानाबाद में कोरोना जांच व कोविड टीकाकरण में बरती जा रही लापरवाही के कारण रतनी फरीदपुर और सिकरिया प्रखंडों में स्थित अस्पतालों के चिकित्सा पदाधिकारी को तत्काल प्रभाव से विभागीय मुख्यालय में तलब किया गया और जहानाबाद के सिविल सर्जन को जमकर फटकार लगायी गयी। इसके साथ ही भोजपुर के सिविल सर्जन को भी जांच नहीं बढ़ाने पर कार्रवाई करने की सख्त हिदायत दी गयी।