ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Farmers: बिहार के इस जिले में कद्दू बेचकर मालामाल हो रहे किसान, यह तरीका अपनाकर दुगनी कर रहे कमाई जमुई और लखीसराय का कुख्यात अपराधी मुन्ना यादव गिरफ्तार, लंबे समय से पुलिस को थी तलाश नवादा में बस और बाइक की टक्कर में युवक की मौत, फुफेरा भाई घायल, नानी के घर जा रहे थे दोनों Caste Census: देश भर होगी जातीय जनगणना, सुपर कैबिनेट की बैठक में मोदी सरकार ने लिया बड़ा फैसला Pahalgam Terror Attack: “सरकार हमें विश्वास में लेकर आगे की योजना बताए”, कांग्रेस के जयराम रमेश के बयान पर लोगों ने दी मजेदार प्रतिक्रियाएं IPS Deven Bharti: कौन हैं देवेन भारती? फडणवीस ने बनाया मुंबई का नया पुलिस कमिश्नर, बिहार के इस जिले से रखते हैं ताल्लुक Bihar News: बिहार के इस जिले में जमीन के नीचे से प्रकट हुए भगवान विष्णु और बुद्ध, दर्शन के लिए जमा हुई भारी भीड़ Purvanchal Expressway: पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे लिंक हाईवे का निर्माण तेज, इस महीने तक NH-922 से जुड़ जाएगा बक्सर; जाम से मिलेगी रहत पूर्व बाहुबली विधायक अनंत सिंह को मिली पैरोल, पोती की शादी में होंगे शामिल Bihar News: सुबह-सुबह शराब पीकर स्कूल पहुंच गए हेडमास्टर साहब, घंटों चला ड्रामा, फिर हुई पुलिस की एंट्री

‘नीतीश की हालत अंगूर खट्टे हैं वाली.. न PM उम्मीदवार बनाया न संयोजक’ कांग्रेस से सीएम की नाराजगी पर आरसीपी का तंज

1st Bihar Published by: RAJKUMAR Updated Sat, 04 Nov 2023 05:50:22 PM IST

‘नीतीश की हालत अंगूर खट्टे हैं वाली.. न PM उम्मीदवार बनाया न संयोजक’ कांग्रेस से सीएम की नाराजगी पर आरसीपी का तंज

- फ़ोटो

NALANDA: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पिछले दिनों सीपीआई के मंच से खूब कोसा था और कहा था कि कांग्रेस को गठबंधन की कोई चिंता नहीं है। नीतीश के इस बयान के बाद बिहार की सियासत गर्म है। सियासी गलियारे में चर्चा है कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने मुख्यमंत्री को फोन किया और उनसे बातचीत की है। वहीं कांग्रेस से नाराज नीतीश को मनाने के लिए खुद लालू यादव तेजस्वी के साथ सीएम हाउस पहुंचे थे। कांग्रेस से नीतीश की नाराजगी पर बीजेपी ने तंज किया है।


बीजेपी नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह ने नालंदा में इसको लेकर निशाना साधा। आरसीपी ने कहा कि नीतीश कुमार कांग्रेस और आरजेडी के साथ गठबंधन में इसलिए गए थे कि उन्हें सबलोग प्रधानमंत्री का उम्मीदवार मान ले, प्रधानमंत्री का उम्मीदवार न सही कम से कम संयोजक ही बना दे लेकिन नीतीश कुमार की दाल नहीं गली। ऐसे में नीतीश कुमार की हालत अंगूर खट्टे हैं वाली हो गई है। नीतीश कुमार का नाम पीएम उम्मीदवार के लिए प्रस्तावित नहीं किया जा रहा है इसलिए कह रहे हैं कि वहां ठीक नहीं है। अभी कोई कह दे कि वे ही पीएम के उम्मीदवार होंगे तो सब ठीक हो जाएगा।


आरसीपी ने कहा कि बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में महागठबंधन की सरकार है। जिसमें कांग्रेस के भी 19 विधायक हैं। नीतीश कुमार कह रहे थे कि वे सभी को इकट्ठा करना चाहते हैं और पद की कोई ईच्छा नहीं है। नीतीश कुमार ने पटना में इसलिए ही विपक्षी दलों की बैठक की थी कि सभी को साथ लाएं और कांग्रेस उन्हें अपना नेता मान ले। कांग्रेस की कई प्रदेशों में सरकार है। ऐसे में कांग्रेस नीतीश कुमार का नेतृत्व क्यों स्वीकार कर लेगी।


आरसीपी सिंह ने कहा कि ऐसे भी पीएम पद की कोई वैकेंसी 2024 में नहीं है। नरेंद्र मोदी ही फिर से देश के प्रधानमंत्री बनेंगे। एक तरफ एनडीए है, जहां एकजुटता है और दूसरी तरफ 26 दल हैं जो आपस में ही सिर फुटौव्वल कर रहे हैं। मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव में सभी ने एक दूसरे के खिलाफ उम्मीदवार उतार दिया है। समझने वाली बात है कि जब ये लोग विधानसभा के चुनाव में एकजुट नहीं हो सके तो लोकसभा चुनाव में कहां से एकजुट होकर पीएम मोदी को चुनौती दे पाएंगे।