PATNA: चुनावी साल में आरजेडी और जेडीयू के बीच सियासी जंग चलती रही है। पोस्टरों, बैनरों और बयानों के जरिए दोनों दल एक दूसरे पर हमला करते रहे हैं। अब चूंकी बिहार में चुनावी गहमागहमी तेज है इसलिए दोनों दलों के बीच की जंग भी तेज हो गयी है। आज तेजस्वी यादव ने अपराध को लेकर सीएम नीतीश कुमार पर हमला बोला है। तेजस्वी ने एनसीआरबी की रिपोर्ट का हवाला देते हुए एक ट्वीट किया है।
उन्होंने लिखा है-‘विज्ञापनी सरकार के 15 वर्षीय अपराध काल में आपराधिक घटनाओं में ऐतिहासिक बढ़ोत्तरी हुई है। एनसीआरबी ने हर वर्ष अपराध को लेकर नीतीश सरकार के झूठे दावों की पोल खोली है। बिहार में प्रतिदिन सैंकड़ो हत्याएं होती है। व्यापारी वर्ग सत्ता संरक्षित अपराधियों के निशाने पर है। तेजस्वी यादव ने एक आंकड़ा भी जारी किया है जिस में 2006 से 2020 के अपराध का आंकड़ा है।