नीतीश के पलटी मारने पर बोले मांझी, पाला बदलने का स्वागत करेंगे

1st Bihar Published by: Updated Sat, 22 Oct 2022 07:22:53 AM IST

नीतीश के पलटी मारने पर बोले मांझी, पाला बदलने का स्वागत करेंगे

- फ़ोटो

PATNA: प्रशांत किशोर ने सीएम नीतीश के पलटी मारने पर जो बयान दिया था अब उसपर राजनीति तेज हो गई है। इस सियासी जंग में अब पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी की एंट्री हो गई है। मांझी ने कहा है कि राज्य हित में सीएम नीतीश कुमार अगर सत्ता बदलते हैं तो मैं उसका अभिनंदन करुंगा। 




पूर्व सीएम ने कहा कि राजनीतिक में कोई 2 जोड़ 2 चार ही नहीं होता। 2 जोड़ 2 छह और 2 जोड़ 2 बराबर 2 भी होता है। राजनीति में वर्तमान स्थिति देखते हुए अगर नीतीश कुमार इधर उधर की बात करते हैं तो मैं इसका स्वागत करूंगा। 




जीतन राम मांझी ने कहा कि महामाया बाबू ने भी पाला बदला था। महामाया बाबू ने पाला बदले जाने पर कहा था कि जनहित में अगर सौ बार भी सत्ता परिवर्तन की नौबत आए मैं करूंगा। मांझी ने कहा कि जनहित में नीतीश कुमार के पाला बदलने से राज्य को फायदा है तो उसका स्वागत करेंगे।