नीतीश के मंत्री का जबरदस्त विरोध, आक्रोशित लोगों ने लगाए 'नीतीश सरकार मुर्दाबाद' के नारे

नीतीश के मंत्री का जबरदस्त विरोध, आक्रोशित लोगों ने लगाए 'नीतीश सरकार मुर्दाबाद' के नारे

AURANGABAD :  बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों के नेता चुनाव प्रचार में लगे हुए हैं. राजनीतिक पार्टियों की ओर से जनसभा का आयोजन किया जा रहा है. नेता और मंत्री अपने-अपने चुनाव क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान चला रहे हैं. चुनाव प्रचार और जनसंपर्क अभियान के दौरान नेताओं और विधायकों को लोगों के आक्रोश का भी सामना करना पड़ रहा है. एनडीए नेताओं के खिलाफ सबसे ज्यादा नाराजगी देखी जा रही है.




ताजा मामला औरंगाबाद जिले के गोह विधानसभा का है. जहां गोह प्रखंड के ग्राम दरधा गांव में बिहार सरकार में कृषि मंत्री डॉ प्रेम कुमार को लोगों की नाराजगी का विरोध झेलना पड़ा है. इनके साथ-साथ गोह विधानसभा सीट से विजयी भाजपा विधायक मनोज शर्मा को भी उनके ही वोटरों ने निशाना बनाया है. मिली जानकारी के मुताबिक जैसे ही स्टेज पर प्रेम कुमार और भाजपा विधायक मनोज शर्मा पहुंचे, वहां मौजूद ग्रामीणों ने नारेबाजी शुरू कर दी. नाराज ग्रमीणों ने 'नीतीश सरकार मुर्दाबाद और नीतीश सरकार हाय-हाय' के नारे लगाए.


नेताओं की कार्यशैली से नाराज ग्रामीणों ने कहा कि वे अपना कीमती वोट देकर जनप्रतिनिधि का चुनाव करते हैं. ताकि उनके समस्याओं का समाधान हो सके. लेकिन ग्रामीणों का आरोप है कि भाजपा विधायक मनोज शर्मा पिछले 5 साल में ग्रामीण जनता से मिलने नहीं आएं. इस स्थिति में ग्रामीण जनता ऐसे विधायक को वोट क्यों दे.