नीतीश के मानव श्रृंखला ने महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि बदलवा दिया, JDU के मुख्य प्रवक्ता को लगा झटका

नीतीश के मानव श्रृंखला ने महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि बदलवा दिया, JDU के मुख्य प्रवक्ता को लगा झटका

PATNA : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मानव श्रृंखला के प्रोग्राम ने उनकी ही पार्टी के मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह को झटका दे दिया. संजय सिंह 19 जनवरी को पटना में पूरे बिहार के राजपूतों को जुटाने में लगे थे. लेकिन नीतीश ने उसी दिन पूरे राज्य में मानव श्रृंखला बनाने का एलान कर दिया. परेशान संजय सिंह को अपने कार्यक्रम का दिन बदलना पड़ा.


मानव श्रृंखला ने महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि बदलवा दिया
दरअसल चार महीने पहले ही जदयू के मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह समेत पार्टी के कुछ और नेताओं ने महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि पर पटना में पूरे बिहार से राजपूतों का जुटाने का फैसला लिया था. चुनावी साल में नीतीश कुमार इसी जयंती के सहारे अपने अभियान की शुरूआत करने वाले थे. जदयू के नेता 19 जनवरी को महाराणा प्रताप स्वाभिमान दिवस में शामिल होने का न्योता पूरे बिहार के राजपूतों को बांट आये. लेकिन ऐन वक्त में नीतीश ने उन्हें झटका दे दिया. 


दरअसल नीतीश कुमार ने जल-जीवन-हरियाली, शराबबंदी और दहेज प्रथा के खिलाफ पूरे राज्य में मानव श्रृंखला बनाने का एलान किया है. पहले इसकी तारीख 21 जनवरी रखी गयी थी. 21 जनवरी मंगलवार का दिन था. लेकिन सरकार को लगा कि मंगलवार को मानव श्रृंखला बनाने से परेशानी होगी. लिहाजा उसे दो दिन पहले रविवार को यानि 19 जनवरी को करने का फैसला लिया गया. नीतीश के मानव श्रृंखला ने सबसे बड़ा झटका उनकी पार्टी के नेताओं को ही दे दिया जो 19 जनवरी को महाराणा प्रताप पुण्यतिथि मनाने की तैयारियों में लगे थे.


अब 20 जनवरी को महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि
सरकार के फैसले के बाद आज महाराणा प्रताप पुण्यतिथि समारोह के आयोजको की बैठक हुई. कोई रास्ता नहीं बचा था लिहाजा 19 के बजाय 20 जनवरी को महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि मनाने का फैसला लिया गया. कार्यक्रम के आयोजकों में जदयू के मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह के अलावा पूर्व मंत्री लेसी सिंह, विधायक अशोक सिंह समेत जदयू के कई राजपूत नेता शामिल हैं.