PATNA : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर आरजेडी विधायक और लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव की टिप्पणी पर सियासत गरमा गई है। तेज प्रताप के बयान पर कांग्रेस जहां समर्थन करती दिख रही है वहीं पूर्व मुख्यमंत्री और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने इस पर कड़ी आपत्ति जताई है।
पूर्व मंत्री जीतन राम मांझी का नितीश प्रेम एक बार फिर से सामने आया है। मांझी ने कहा है कि तेज प्रताप यादव को कोई भी बयान मर्यादा में रहकर देना चाहिए। मांझी ने कहा है कि आलोचना के लिए राजनीतिक मर्यादा पहले से तय की गई है ऐसे में तेज प्रताप यादव हों या कोई और उसे यह सोचना चाहिए कि वह उस मर्यादा का उल्लंघन ना करें।
उधर कांग्रेस ने तेजप्रताप यादव के इस बयान का यह कहते हुए समर्थन कर रही है कि कोई व्यक्ति कंस नहीं होता बल्कि उसके द्वारा की गई व्यवस्था की तुलना कंस से की जाती है। कांग्रेस कर नेता कह रहे हैं कि बिहार में शासन का जो हाल है वह कंस से मेल खाता है। तेजप्रताप ने इसी संदर्भ में नीतीश कुमार की तुलना कंस से की है।