PATNA : बिहार में कोरोना महामारी की रफ्तार भले ही कम हो रही हो लेकिन सियासत कम होती नजर नहीं आ रही. आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने एक बार फिर से नीतीश कुमार याद किया है. दरअसल नीतीश कुमार को इस बार लालू यादव आइना दिखा रहे हैं.
आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने थोड़ी देर पहले एक ट्वीट किया है इस ट्वीट में उन्होंने लिखा है कि "नीतीश कुमार आईना तो देखिए। हमारे द्वारा निर्मित हज़ारों प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को बंद करा क्या मिला? खुद नया बना पाए नहीं लेकिन पूर्व निर्मित कबाड़ ज़रूर दिए.....का मिला??"
दरअसल आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने कैमूर के स्वास्थ्य उपकेंद्र की तस्वीरें साझा करते हुए या बात ट्विटर पर लिखी है. आरजेडी कैमूर की तरफ से उसके ट्विटर हैंडल पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का बिलासपुर जो रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है. उसकी जर्जर स्थिति को लेकर एक ट्वीट किया गया था.
इस ट्वीट में स्वास्थ्य उप केंद्र की बदहाल स्थिति साफ नजर आती है. क्योंकि कई तस्वीरें भी ट्विटर पर शेयर की गई हैं. आरजेडी के ट्विटर हैंडल पर लिखा गया है. यह कोई पशुओं को बांधने वाला पुराना घर यहां खंडहर नहीं है. बल्कि कैमूर जिले का एक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र है. यह जर्जर भवन नीतीश कुमार और भाजपा के द्वारा किए गए छतिग्रस्त स्वास्थ्य व्यवस्था की मिसाल पेश कर रहा है और लालू यादव ने इस ट्वीट को री ट्वीट करते हुए नीतीश कुमार को आईना देखने की सलाह दे डाली है.