ब्रेकिंग न्यूज़

Train News: इस रूट पर एक जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का होगा परिचालन, जयनगर-नई दिल्ली स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस का यहां होगा ठहराव Train News: इस रूट पर एक जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का होगा परिचालन, जयनगर-नई दिल्ली स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस का यहां होगा ठहराव Bihar News: बिहार के भ्रष्ट कार्यपालक पदाधिकारी के ठिकानों पर EOU की छापेमारी, करोड़ों की संपत्ति की जांच जारी Bihar News: बिहार के भ्रष्ट कार्यपालक पदाधिकारी के ठिकानों पर EOU की छापेमारी, करोड़ों की संपत्ति की जांच जारी किशनगंज की जनता से बोले प्रशांत किशोर, कहा..आपके वोट से राजा बनता है, लेकिन बच्चे अनपढ़ रह जाते हैं Bihar News: बिहार में मिड डे मील में गिरी छिपकली, भोजन खाने के बाद तीन बच्चे बेहोश; ग्रामीणों ने स्कूल को घेरा Bihar News: बिहार में मिड डे मील में गिरी छिपकली, भोजन खाने के बाद तीन बच्चे बेहोश; ग्रामीणों ने स्कूल को घेरा PM Modi Bihar Visit: 22 अगस्त को पीएम मोदी का बिहार दौरा, SPG के जवानों ने संभाला मोर्चा; चप्पे-चप्पे पर पैनी नजर PM Modi Bihar Visit: 22 अगस्त को पीएम मोदी का बिहार दौरा, SPG के जवानों ने संभाला मोर्चा; चप्पे-चप्पे पर पैनी नजर Bihar News: तालाब में डूबने से तीन साल के मासूम की मौत, खेलने के दौरान हुआ हादसा

कुशवाहा से नीतीश का मोहभंग, कहा- जितना जल्दी जाना है चलें जाएं

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 25 Jan 2023 12:44:28 PM IST

कुशवाहा से नीतीश का मोहभंग, कहा-  जितना जल्दी जाना है चलें जाएं

- फ़ोटो

PATNA: जेडीयू में उपेंद्र कुशवाहा को लेकर मचे घमासान के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने साफ साफ कह दिया है कि कुशवाहा को जहां जाना है चले जाएं। सीएम नीतीश ने उपेंद्र कुशवाहा को नसीहत देते हुए कहा कि जितना जल्दी जाना चाहें..चलें जाएं। जो खुद बीजेपी के संपर्क है, वह दूसरों पर आरोप लगा रहा हैं। नीतीश ने साथ साफ कह दिया है कि कुशवाहा पूरी तरह से स्वतंत्र हैं, जहां जाना है चले जाएं। नीतीश कुमार के इस बयान के बाद पूरी संभावना है कि उपेंद्र कुशवाहा जल्द ही जेडीयू के बाय-बाय बोल देंगे।



नीतीश कुमार ने कहा कि जो लोग कहता है की जेडीयू कमजोर हो रही है तो उनसे कह दीजिए कि खूब खुशी मनाएं और मस्त रहें। उनको पता है कि हमारी पार्टी कमजोर नहीं हुई है बल्कि पहले से और मजबूत हो गई है। बिहार में 75 लाख लोग पार्टी से जुड़ चुके हैं, लेकिन जो लोग कुछ बोलते रहता है तो खुशी है। उन्होंने कहा कि ऐसे ही फालतू के प्रचार करता रहता है, कुछ लगता थोड़े ही है। नीतीश ने कहा कि कुशवाहा ने जो भी दावा किया है वह बिल्कुल फालतू बा है, जरा बताइए कितने लोग बीजेपी के संपर्क में हैं। जो खुद बीजेपी के संपर्क में जाना चाहता है वहीं यह सब बोलते रहता है। किस किस को कितना बढ़ाए, कौन कहां चला गया..जाने दीजिए। नीतीश ने दो टूक शब्दों में कह दिया कि जितना बोलना है बोलते रहिए और जब जाना है चले जाइए।


बता दें कि उपेंद्र कुशवाहा को लेकर जेडीयू में हालात ठीक नहीं हैं। कुशवाहा के बयानों को लेकर पार्टी के अंदरखाने उनके खिलाफ गहरी नाराजगी देखी जा रही है। सीए नीतीश कुमार तो इतने नाराज हैं कि उपेंद्र कुशवाहा का नाम तक नहीं सुनना चाहते हैं। मंगलवार को भी जब उपेंद्र कुशवाहा खुद को नीतीश का सबसे बड़ा हिमायती बता रहे थे, नीतीश कुमार ने स्पष्ट शब्दों में कह दिया था कि उनके बारे में हमसे मत पूछिए और अब नीतीश कुमार ने स्पष्ट तौर पर कह दिया कि कुशवाहा खुद बीजेपी के संपर्क में हैं और दूसरों पर आरोप लगा रहे हैं। उन्होंने कह दिया कि वे पूरी तरह से स्वतंत्र हैं और जहां जाना है चले जाएं, उन्हें कोई रोकने तक नहीं जाएगा। अब जब कुशवाहा को लेकर नीतीश की नजर टेढ़ी हो गई है, उपेंद्र कुशवाहा की जेडीयू से विदाई तय मानी जा रही है।