नीतीश के इस्तीफे के बाद तेजप्रताप ने किया ट्वीट, तेरा अंत होगा और अंत होगा तेरी भावों का

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 28 Jan 2024 12:30:48 PM IST

नीतीश के इस्तीफे के बाद तेजप्रताप ने किया ट्वीट, तेरा अंत होगा और अंत होगा तेरी भावों का

- फ़ोटो

PATNA: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के इस्तीफे के बाद बिहार में महागठबंधन की सरकार गिर गई। अब बिहार में एनडीए की सरकार बनने जा रही है। नीतीश कुमार 9वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं। नीतीश कुमार के नेतृत्व में बनने जा रही एनडीए की सरकार में सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा डिप्टी सीएम होंगे। बिहार में नई सरकार के गठन की कवायद शुरू हो गयी है। 


अब नीतीश कुमार सरकार बनाने का दावा राज्यपाल को पेश करेंगे। शाम 5 बजे नीतीश कुमार सीएम पद की शपथ लेंगे। इस पूरे राजनीतिक घटनाक्रम पर राजद नेता तेजप्रताप यादव  की भी नजर हैं। तेजप्रताप यादव ने एक्स पर ट्वीट किया है। उन्होंने एक्स पर एक कविता लिखी है। जो इस प्रकार है..जब भाव न जागा भावों में, उस भावों का कोई भाव नहीं, ऐसी भावों का कोई स्थान नहीं, जिनका भाव नहीं अपनों की भावों में, कहाँ रखी है भाव तेरी, जिनका ख़्याल तेरी भावों में, बस सत्ता का ख़्याल है तेरी भावों में, अपनों के भावों का क्या हुआ। तेरा अंत होगा और अंत होगा तेरी भावों का, कोई स्थान नहीं होगा तेरा, जब बात होगी तेरी भावों का...


नीतीश कुमार के इस्तीफे के बाद पटना में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ नीतीश कुमार की पोस्टर लगा दी गयी है। जिस पर लिखा गया है कि नीतीश सबके हैं..कोटि कोटि बधाई.. वही राज्यपाल को इस्तीफा सौंपे जाने के बाद नीतीश कुमार ने कहा कि आज हमने इस्तीफा दे दिया और जो सरकार थी उसको समाप्त कर दिया गया है। पहले गठबंधन को छोड़कर नया गठबंधन बनाये थे लेकिन स्थिति ठीक नहीं लग रही थी। आज अलग हो गये अन्य पार्टियां एक साथ होकर जो पहले वो आज ही तय करेगी तो अलग फैसला होगा। कितना काम हम कर रहे थे लेकिन कुछ लोग काम ही नहीं कर रहे थे। लोगों की राय मानकर हमने इस्तीफा दिया। सबकी राय लेकर ही यह कदम उठाया।