Bihar election: एनडीए का साझा एजेंडा जल्द, एक करोड़ युवाओं को रोजगार देने का वादा संभव सहरसा में सनसनीखेज खुलासा: दो कट्ठा जमीन के लिए बेटे ने की पिता की बेरहमी से हत्या, पुलिस ने दबोचा Bihar News: बिहार में अर्घ्य देने के दौरान दो पक्षों में जमकर मारपीट, कई लोग घायल; जानें क्या है मामला? Bihar Crime News: बिहार में बाइक सवार बदमाशों ने किसान की गोली मारकर हत्या, एक अपराधी गिरफ्तार Bihar Crime News: बिहार के इस जिले में गोलीबारी के बाद मचा हड़कंप, मुखिया समेत 2 गिरफ्तार Bihar News: बिहार में छठ घाट बनाने के दौरान युवक की डूबने से मौत, परिवार में मचा कोहराम Chhath Puja Tragedy : छठ घाट पर दर्दनाक हादसा: एक ही परिवार के तीन मासूम डूबे, सुरक्षा इंतजाम की खुली पोल Barh Heart Attack : छठ पूजा के दौरान अर्घ्य अर्पित करते समय श्रद्धालु की हार्ट अटैक से मौत, गंगा घाट पर मची अफरा-तफरी Bihar Election 2025 : तेजस्वी यादव का बड़ा बयान: “हमारा चेहरा तय, एनडीए बताए उनका विजन क्या है” – महागठबंधन का घोषणा पत्र जारी ! IB Vacancy 2025 : इंटेलिजेंस ब्यूरो में टेक्निकल पदों पर निकली 258 वैकेंसी, GATE स्कोर से होगा चयन
1st Bihar Published by: Updated Sat, 22 Feb 2020 05:05:01 PM IST
- फ़ोटो
PATNA: बिहार फर्स्ट-बिहारी फर्स्ट यात्रा पर निकले LJP के अध्यक्ष चिराग पासवान नीतीश कुमार के घर में आग लगा रहे हैं. चिराग पासवान ने आज नीतीश सरकार के स्टैंड के खिलाफ जाकर नियोजित शिक्षकों का समर्थन करने का एलान कर दिया. पिछले दो दिनों से यात्रा पर निकले चिराग पासवान हर रोज सराकर के खिलाफ बयान दे रहे हैं. लेकिन महागठबंधन पर चुप्पी साध रखी है.
आखिरकार चाहते क्या हैं चिराग पासवान
अपनी यात्रा पर निकले चिराग पासवान ने आज नियोजित शिक्षकों के मामले में सरकार को फंसा दिया. शिवहर में चिराग पासवान ने कहा कि वे नियोजित शिक्षकों की मांग का समर्थन करते हैं. उन्हें समान काम के बदले समान वेतन मिलना ही चाहिये. चिराग ने हड़ताल कर रहे नियोजित शिक्षकों पर सरकार की कार्रवाई का भी विरोध किया.
नियोजित शिक्षकों के मसले पर चिराग का ये स्टैंड नीतीश कुमार ही नहीं बल्कि बीजेपी के स्टैंड के बिल्कुल विपरीत है. नीतीश कुमार कई बार कह चुके हैं कि नियोजित शिक्षकों को सरकारी शिक्षकों की तरह वेतन दे पाना सरकार के लिए संभव नहीं है. लेकिन चिराग ने आज उन्हें समान काम के लिए समान वेतन देने की बात अपने अगले घोषणा पत्र में शामिल करने का एलान कर दिया. सवाल ये उठ रहा है कि क्या अगले चुनाव के बाद चिराग पासवान नीतीश कुमार से भी ज्यादा पावरफुल हो जायेंगे.
सरकार के कामकाज पर चिराग लगातार उठा रहे हैं सवाल
नियोजित शिक्षकों के मामले पर ही नहीं बल्कि दूसरे मामलों में भी चिराग पासवान सरकार पर लगातार सवाल उठा रहे हैं. शुक्रवार को हाजीपुर में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान चिराग पासवान ने पुलिस के नंबर 100 पर तल्ख टिप्पणी की. उन्होंने कहा कि ज्यादातर जिलों में 100 नंबर खराब है. जहां नंबर चालू है वहां कोई फोन नहीं उठाता. अगर गलती से कोई फोन उठा भी ले तो मदद मांगने वाले के पास नहीं पहुंचता.
यात्रा के अपनी सभाओं में चिराग पासवान बिहार में ऐसा माहौल बनाने का एलान कर रहे हैं जहां रोजगार से लेकर इलाज के लिए लोगों को बाहर नहीं जाना पड़े. चिराग के मुताबिक बिहारी रोजगार और इलाज के लिए सूबे से बाहर जाकर धक्के खा रहे हैं. एलजेपी के चिराग ऐसा बिहार बनायेंगे जहां बिहारियों को राज्य से बाहर नहीं जाना पड़ेगा. रोजगार और इलाज की बदहाली का मुद्दा उठाकर चिराग पासवान बिना नाम लिये ही नीतीश पर निशाना साध रहे हैं.
महागठबंधन पर चिराग की रहस्यमय चुप्पी
चिराग पासवान शुक्रवार को हाजीपुर में प्रेस कांफ्रेंस कर रहे थे. पत्रकारों ने पूछा कि तेजस्वी यादव ने उनकी यात्रा को फ्लॉप करार दिया है. जवाब में चिराग बोले “ तेजस्वी यादव उनके छोटे भाई की तरह हैं. अगर वे गाली भी देंगे तो मैं चुपचाप सुन लूंगा. मैं उनका जवाब नहीं दूंगा.”
दो दिनों की यात्रा में चिराग पासवान ने RJD के खिलाफ कुछ नहीं बोला है. इससे चर्चाओं का बाजार गर्म है. हालांकि चिराग पासवान बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में काम करने की बात कह रहे हैं लेकिन दूसरी ओर सरकार की नीतियों पर सवाल भी खड़े कर रहे हैं. ऐसे में सवाल ये उठ रहा है कि उनके इरादे क्या हैं.