नीतीश के बाद उद्धव का डोला मन, कहा-मोदीजी..हम आपके दुश्मन नहीं

नीतीश के बाद उद्धव का डोला मन, कहा-मोदीजी..हम आपके दुश्मन नहीं

DESK: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्रीऔर शिवसेना (यूबीटी) के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने सिंधुदुर्ग जिले के सावंतवाड़ी में एक रैली को संबोधित किया। कहा कि मैं मोदीजी को बताना चाहता हूं कि हम कभी भी आपके दुश्मन नहीं थे और आज भी हम आपके दुश्मन नहीं है। बल्कि हम आपके साथ थे। उद्धव ठाकरे के सार्वजनिक मंच से इस तरह की बात करने के बाद अब कई तरह के कयास भी लगाए जा रहे हैं। 


बता दें कि अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भाजपा से हाथ मिला लिया। जिसके बाद बिहार में एनडीए की नई सरकार का गठन हुआ। मुख्यमंत्री के रूप में नीतीश कुमार ने शपथ ली वही बीजेपी के दो नेता सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा को बिहार का डिप्टी सीएम बनाया गया। नीतीश कुमार के एनडीए में वापसी के बाद अब महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री का भी मन डोल रहा है। उनके इस तरह के बयान से यही कयास लग रहा है वे भी बीजेपी के साथ आने की सोच रहे हैं। 


महाराष्ट्र में रैली को संबोधित करते हुए उद्धव ठाकरे ने कहा कि मैं मोदीजी को बताना चाहता हूं कि हम कभी भी आपके दुश्मन नहीं थे और आज भी हम आपके दुश्मन नहीं है। बल्कि हम आपके साथ थे।बता दें कि उद्धव ठाकरे की शिवसेना पहले एनडीए का हिस्सा थी। लेकिन बीते कुछ साल पहले बीजेपी और शिवसेना में टकराव के बाद अब शिवसेना (यूबीटी) विपक्षी गठबंधन इंडिया का हिस्सा बन गई है। 


उद्धव यही नहीं रूके उन्होंने आगे कहा कि मोदी जी शिवसेना आपके साथ थी, लेकिन आपने हमें खुद अपने से दूर कर दिया। हमारा हिंदुत्व और भगवा ध्वज आज भी लहरा रहा है। लेकिन आज बीजेपी उस भगवा झंडे को फाड़ने की कोशिश कर रही है। हालांकि इस दौरान उद्धव ठाकरे भाजपा पर हमलावर दिखे। कहा कि यदि भाजपा लोकसभा चुनाव फिर से जीतती है तो अगले साल कोई गणतंत्र दिवस नहीं होगा।