PATNA : बिहार में नीतीश कुमार के विरोधी भले ही उनके ऊपर या आरोप लगाते रहे हो कि नीतीश संघ के शरण में चले गए है. जेडीयू के एनडीए गठबंधन में शामिल होने के बाद लगातार उस पर तंज कसा जाता रहा हो लेकिन संघ ने अब जिस रास्ते पर चलने का फैसला किया है वह बता रहा है कि आरएसएस भी नीतीश कुमार के एजेंडे को अपना रहा है.
संघ प्रमुख मोहन भागवत इन दिनों बिहार दौरे पर हैं. बुधवार को उन्होंने संघ के प्रमुख कार्यकर्ताओं के साथ पटना में बैठक की. पहले सत्र में संघ प्रमुख ने दक्षिण बिहार प्रांत कार्यकारिणी के कार्यकर्ताओं के साथ बातचीत की जबकि दूसरे सत्र में संघ की प्रेरणा से चलने वाले गतिविधियों को लेकर चर्चा हुई. इसी दौरान संघ प्रमुख ने पर्यावरण संरक्षण और उसकी उपयोगिता को लेकर लंबी चर्चा की. जल संरक्षण, हरियाली बढ़ाने पर जोर एवं केवल एक बार इस्तेमाल में लाए जाने वाले प्लास्टिक के उपयोग को छोड़ने का आह्वान संघ प्रमुख ने किया. संघ प्रमुख ने कहा कि हम अपने घरों में हरियाली बढ़ाने के लिए नियमित विचार करें छोटे-छोटे गमलों में पौधे लगाएं. आसपास के पौधों और वृक्षों को बचाने के लिए ध्यान दें यह हमारा कर्तव्य है.
दरअसल बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहले ही राज्य में जल जीवन हरियाली मिशन की शुरुआत कर चुके हैं. पर्यावरण संरक्षण और जल संरक्षण को लेकर नीतीश कुमार अपनी नीति के जरिए देशभर में चर्चा हासिल कर चुके हैं और अब संघ भी लगातार पर्यावरण संरक्षण की दिशा में आगे बढ़ा है. संघ प्रमुख ने पर्यावरण संरक्षण के अलावा बुधवार को जिस मुद्दों पर चर्चा की उसमें कुटुंब प्रबोधन सामाजिक समरसता सामाजिक सद्भाव गांव के विकास को विकास के संवर्धन को लेकर भी कार्यकर्ताओं से बातचीत शामिल है. प्रांत कार्यकारिणी की बैठक में 5 जन एवं ऑर्गेनाइजर के राम मंदिर से संबंधित विशेषांक का लोकार्पण भी किया गया. क्षेत्रीय स्तर पर होने वाले इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय सह प्रचार प्रमुख नरेंद्र ठाकुर , संघ के उत्तर पूर्व क्षेत्र के क्षेत्र संघचालक के देवव्रत वाहन क्षेत्र प्रचारक रामदत्त चक्रधर क्षेत्र कार्यवाह मोहन सिंह और क्षेत्र प्रचारक रामनवमी प्रसाद भी मौजूद रहे.