नीतीश कैबिनेट में इन चेहरों को मिलेगी जगह, शपथ ग्रहण के लिए आ गया फोन

नीतीश कैबिनेट में इन चेहरों को मिलेगी जगह, शपथ ग्रहण के लिए आ गया फोन

PATNA : काफी लंबे इंतजार के बाद मंत्रिमंडल विस्तार पर आखिरकार जदयू-भाजपा में बात बन गई और आज नीतीश सरकार के मंत्रिमंडल का विस्‍तार होने जा रहा है. दोपहर साढ़े 12 बजे सभी नए मंत्रीगण राजभवन में शपथ लेंगे. 

नीतीश कैबिनेट में जिन्हें जगह मिलने जा रही है उन्हें शपथ ग्रहण के लिए फोन आ गया है. अबतक बीजेपी के 8 और जदयू के 8 सदस्यों को फोन किया जा चुका है और उन्हें शपथ ग्रहण के लिए साढ़े 12 बजे राजभवन बुलाया गया है. अबतक जो मंत्री बनने वालों में फाइनल नाम तय किए गए हैं उसमें बीजेपी के शहनवाज हुसैन, नितिन नवीन, जनक राम सहित कई चेहरे हैं. वहीं जदयू से लेसी सिंह, जमा खान, मदन सहनी, सुनील कुमार समेत कई चेहरे हैं.

राजभवन के राजेन्‍द्र मंडप में आयोजित होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में नए मंत्रियों को शपथ दिलाने की तैयारी पूरी हो चुकी है. मंत्रियों के शपथग्रहण के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद, उप मुख्यमंत्री रेणु देवी और विधानसभा अध्यक्ष के साथ तमाम अतिथि मौजूद रहेंगे. कोरोना संकट के कारण बड़ा आयोजन नहीं किया गया है.

मंत्री बनने वालों में अभी तक का फाइनल नाम

शाहनवाज हुसैन - बीजेपी
नितिन नवीन, बीजेपी
नीरज कुमार बबलू - बीजेपी
सम्राट चौधरी- बीजेपी सुभाष सिंह - बीजेपी
आलोक रंजन झा- बीजेपी
सुभाष सिंह - बीजेपी
प्रमोद कुमार- बीजेपी
जनक राम-बीजेपी

लेसी सिंह - जेडीयू
जमा खान - जेडीयू
जयंत राज- जेडीयू  
मदन सहनी- जेडीयू
श्रवण कुमार -जेडीयू
संजय झा -जेडीयू
सुनील कुमार - जेडीयू
सुमित सिंह - निर्दलीय