PATNA : कोरोना संकट की महामारी के बीच मंत्रियों के साथ चल रही नीतीश कैबिनेट की अहम बैठक खत्म हो गई है. इस बैठक में कुल 9 एजेंडों पर मुहर लगी है. कई बड़े फैसले कैबिनेट की बैठक में लिए गए हैं. कई दिनों से ड्यूटी से गायब रहने वाली गोपालगंज बरौली की मेडिकल अफसर डॉ संजु प्रसाद को सेवा से बर्खास्त करने का फैसला किया गया है, जो पिछले 8 सालों से इनकी अनुपस्थिति दर्ज की जा रही थी.
नीतीश कैबिनेट ने इस अहम बैठक में कई बड़े फैसले लिए गए हैं. इस मीटिंग में कुल 9 एजेंडों पर मुहर लगी है. नालंदा खुला विश्वविधालय में 100 पदों पर सृजन की स्वीकृति दी गई है. प्राध्यापक के 8, सह-प्राध्यापक के 28, सहायक प्राध्यापक के 54 और मल्टीटास्किंग स्टाफ के 10 पदों पर बहाली की स्वीकृति दी गई है.