नीतीश कैबिनेट की बैठक खत्म, इन 14 एजेंडों पर लगी मुहर

नीतीश कैबिनेट की बैठक खत्म, इन 14 एजेंडों पर लगी मुहर

PATNA : इस वक्त एक बड़ी खबर पटना से सामने आ रही है। सचिवालय में चल रही नीतीश कैबिनेट की अहम बैठक खत्म हो गई है। बिहार कैबिनेट की बैठक में कुल 14 एजेंडों पर मुहर लगी है। इस बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए हैं। 


शराबबंदी कानून में संशोधन पर मुहर लगाई गयी है अब शराबबंदी कानून और सशक्त होगा। नीतीश सरकार ने आनन फानन में अपने शराबबंदी कानून में संशोधन कर दिया है। आज कैबिनेट की बैठक में ये फैसला लिया गया। सरकार अब इस संशोधन को विधानसभा-विधान परिषद में ले जायेगी और उसे पास करायेगी। 


मंगलवार की देर शाम पटना स्थित मुख्य सचिवालय में चल रही नीतीश कैबिनेट की महत्वपूर्ण बैठक खत्म हो गई है। बैठक में कुल 14 एजेंडों पर मुहर लगी है। यूक्रेन में फंसे स्टूडेंट्स को अपने संसाधन पर सरकार ला रही है। 


अब तक एक हजार से अधिक छात्र बिहार लौट चुके हैं। 64 छात्रों को बिहार लाने की कार्रवाई चल रही है। यूक्रेन से छात्रों को लाने के लिए एक करोड़ रुपये की स्वीकृत किए गये हैं। यूक्रेन से लौटने वाले स्टूडेंट को खाने पीने, ठहरने आदि पर इसे खर्च किया जाएगा। आपदा प्रबंधन विभाग को नोडल विभाग बनाया गया है। 


मसूर और चना की अधिप्राप्ति बिहार सरकार करेगी। चना 52 रुपये 30 पैसे और मसूर 55 रुपये प्रति किलो की दर से खरीदारी होगी। रिकॉर्ड तोड़ धान की अधिप्राप्ति के बाद सरकार ने यह फैसला लिया है।