PATNA : इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है पटना से जहां नीतीश कैबिनेट की बैठक खत्म हो गई है. इस साल कैबिनेट की इस आखिरी मीटिंग में कई बड़े फैसले लिए गए हैं. कैबिनेट बैठक में कुल 21 एजेंडों पर मुहर लगी है.
कैबिनेट की बैठक में बालू के दाम बढ़ाने को मंजूरी मिली है. बालू के दाम में 50 फीसदी बढ़ोतरी करने का फैसला लिया गया है. नए साल से यह नियम लागू करने की स्वीकृति मिली है. जिसके कारण बिहार में अब घर बनाना महंगा साबित होगा. बालू के दाम में अचानक इतनी बढ़ोतरी होने से लोगों को झटका लगा है.