ब्रेकिंग न्यूज़

शराबबंदी वाले बिहार में शराब की बड़ी खेप बरामद, शराब तस्कर महेश राय गिरफ्तार वैशाली से बड़ी खबर: दलान से घर लौट रहे बुजुर्ग को मारी गोली SAHARSA: ई-रिक्शा को ट्रक ने मारी टक्कर, पलटने से महिला की मौत; शादी समारोह में शामिल होने जा रही थी मृतका ARRAH: कोइलवर में डेंगू-मलेरिया से बचाव के लिए अनोखी पहल, उद्योगपति अजय सिंह और देवनारायण ब्रह्मचारी जी महाराज रहे मौजूद जब नीतीश के गांव में जाने की नहीं मिली इजाजत, तब बिहारशरीफ में गरजे प्रशांत किशोर, कहा..आज भ्रष्टाचार की कलई खुल जाती Ara News: बीरमपुर क्रिकेट टूर्नामेंट (सीजन 7) का भव्य समापन, बीजेपी नेता अजय सिंह ने विजेता टीम को किया सम्मानित Ara News: बीरमपुर क्रिकेट टूर्नामेंट (सीजन 7) का भव्य समापन, बीजेपी नेता अजय सिंह ने विजेता टीम को किया सम्मानित BIHAR: कार साइड लगाने को लेकर बारात में बवाल, दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट-फायरिंग Life Style: पिंक सॉल्ट सफेद नमक से कैसे है अलग, शरीर के लिए कौन है अधिक फायदेमंद? Bihar School News: कैसे पढ़-लिखकर होशियार बनेंगे बिहार के बच्चे? हेडमास्टर ने नदी में फेंक दी किताबें

नीतीश कैबिनेट की बैठक खत्म, 17 एजेंडों पर लगी मुहर

1st Bihar Published by: Updated Tue, 17 Aug 2021 07:42:42 PM IST

नीतीश कैबिनेट की बैठक खत्म, 17 एजेंडों पर लगी मुहर

- फ़ोटो

PATNA : मुख्य सचिवालय में चल रही नीतीश कैबिनेट की बैठक खत्म हो गई है। बैठक में कुल 17 एजेंडों पर मुहर लगी है। नीतीश कैबिनेट ने आज केंद्र की तर्ज पर राज्य कर्मियों के डीए में बढ़ोतरी का ऐलान किया गया है। सरकारी कर्मी और पेंशनभोगियों को 1 जुलाई 2021 के प्रभाव से 28 प्रतिशत महंगाई भत्ता दिया जाएगा। 


नीतीश कैबिनेट ने आज कुल 17 प्रस्तावों पर मुहर लगाई है। नगर निकायों में जलापूर्ति के लिए पेयजल उपयोग शुल्क नीति को मंजूरी दी गयी है। रोहतास के डिहरी अनुमंडलीय अस्पताल के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. साकार कुमार को बर्खास्त किया गया है। 25 जुलाई 2016 से लगातार अनधिकृत रूप से अनुपस्थित रहने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की गयी है।


बिहार कैबिनेट की आज हुई बैठक में पंचायत चुनाव पर सरकार ने मुहर लगा दी है। 10 चरणों में बिहार के पंचायत चुनाव को संपन्न कराया जाएगा। बता दें कि कुछ दिन पहले ही आयोग ने पंचायत चुनाव को लेकर सरकार को प्रस्ताव भेजा था। जिसके बाद आज बिहार कैबिनेट में पंचायत चुनाव को लेकर प्रस्ताव पारित किया गया इसके साथ ही 24 अगस्त को पंचायत चुनाव को लेकर अधिसूचना जारी की जाएगी वही पहले चरण का मतदान 29 सितंबर को होगा।


आज की कैबिनेट की बैठक में नीतीश सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। सिविल सेवा प्रोत्साहन राशि के तहत अब राज्य के सभी वर्गों की महिला अभ्यर्थियों को सहायता राशि मिलेगी। यूपीएससी में पीटी उत्पन्न होने वाले सभी महिला अभ्यर्थियों को एक लाख और बीपीएससी पीटी में उत्तीर्ण होने वाले सभी महिला अभ्यर्थियों  को 50000 की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। पूर्व में इस योजना का लाभ सिर्फ अनुसूचित जाति और जनजाति वह अत्यंत पिछड़ा वर्ग की महिलाओं को ही दिया जाता था।


कैबिनेट बैठक में 17 एजेंडे पर मुहर लगी है। 11 चरणों में राज्य में पंचायत चुनाव होंगे। बाढ़ ग्रस्त इलाकों में अंतिम चरणों में पंचायत चुनाव कराए जाएंगे। कैबिनेट विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि राज्य में पंचायत चुनाव 24 सितंबर से 12 दिसंबर के बीच पंचायत चुनाव संपन्न कराए जाएंगे। 


इसके अलावा राज्य के सभी वेतन भोगी और पेंशन भोगी कर्मचारियों के दैनिक भत्ता में 11% की बढ़ोतरी की गई है। राज्य के नगर निकायों में पेयजल आपूर्ति के लिए शुल्क नीति 2021 लागू की जाएगी। राज्य के सभी प्राथमिक विद्यालयों में प्रधान शिक्षकों की नियुक्ति होगी। हाई स्कूल के शिक्षकों की  तबादले का नियम तय किया गया है। राज्य में 3 नए कृषि विश्वविद्यालय की स्थापना होगी। इसके साथ ही कैबिनेट में कई फैसले लिए गये जो इस प्रकार हैं।