विस्तार के बाद नीतीश कैबिनेट की पहली बैठक खत्म, इन एजेंडों पर लगी मुहर

विस्तार के बाद नीतीश कैबिनेट की पहली बैठक खत्म, इन एजेंडों पर लगी मुहर

PATNA : मंत्रिमंडल विस्तार के बाद नीतीश कैबिनेट की आज पहली बैठक हुई. इस अहम बैठक में कुल 6 एजेंडों पर मुहर लगाया गया है. राज भवन में आज शपथ लेने वाले तमाम नए मंत्री कैबिनेट की बैठक में शामिल हुए. नीतीश कैबिनेट में पहली बार शामिल होने वाले मंत्रियों के लिए कैबिनेट की मीटिंग का यह पहला अनुभव था. 


मुख्य सचिवालय में हुई कैबिनेट की बैठक में आज कुल 6 एजेंडों पर मुहर लगाई गई है. नीतीश कैबिनेट की बैठक में आज जो मंत्री पहली बार शामिल हुए, उसमें शाहनवाज हुसैन, नीरज कुमार बबलू, सुबाष सिंह, नितिन नवीन, सुमित कुमार, सुनील कुमार, नारायण प्रसाद, जयंत राज, आलोक रंजन, मोहम्मद जमा खान और जनक राम जैसे चेहरे शामिल हैं. इसके पहले यह कभी भी मंत्री नहीं बने थे. हालांकि कई पुराने चेहरों को वापस कैबिनेट में जगह मिली कैबिनेट विस्तार में आज शामिल किए गए. मदन सहनी, श्रवण कुमार, प्रमोद कुमार, संजय कुमार झा, सम्राट चौधरी भी कैबिनेट की बैठक में मौजूद रहे.


नीतीश कैबिनेट ने आज जिन एजेंडों पर मुहर लगाई है, उसमें बिहार नगर पालिका सेवा संवर्ग नियमावली 2021 को स्वीकृति दी गई है. इस नए नियमावली के लागू होने के बाद नगर पालिका में काम करने वाले कर्मियों की सेवा शर्तों में बदलाव आएगा. इसके साथ बिहार प्रोबेशन सेवा के कर्मियों को वेतन का लाभ देने का भी फैसला किया गया है. नियमावली 2014 के स्थान पर नई नियमावली बनाई गई है.


सरकार ने बोध गया-डोभी रोड पर थ्री स्टार होटल बनाने का भी फैसला किया है. इसके लिए तीन करोड़ 5 लाख की लागत आने का अनुमान है. होटल बनाने के प्रस्ताव पर कैबिनेट ने मुहर लगा दी है. निजी पूंजी निवेश पर कैबिनेट की मुहर लगी है. नीतीश सरकार ने बोधगया में ग्लोबल लर्निंग सेंटर नालंदा इंस्टीट्यूट ऑफ दलाई लामा के लिए 5 करोड़ 79 लाख रुपए की मंजूरी दी है.