1st Bihar Published by: Updated Tue, 27 Sep 2022 09:02:15 AM IST
- फ़ोटो
PATNA : आज यानी 27 सितम्बर को नीतीश कैबिनेट की बैठक बुलाई गई है। आज सुबह 11:30 बजे नीतीश की महत्वपूर्ण बैठक होनी है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में होने वाली कैबिनेट की बैठक में कई महत्वपूर्ण एजेंडों पर मुहर लग सकती है। ये बैठक मुख्य सचिवालय के मंत्रिमंडल सभागार में बुलाई गई है।
आज की कैबिनेट बैठक में सरकार नीतिगत तौर पर कुछ नए फैसले ले सकती है। पिछली बार 20 अक्टूबर को कैबिनेट की बैठक बुलाई गई थी, जिसमें कई अजेंडों पर मुहर लगी थी। इस बार भी कई प्रस्ताव पर मुहर लगने की उम्मीद है। सीएम नीतीश की अध्यक्ष्ता में होगी, जिसमें उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव सहित सभी मंत्री मौजूद रहेंगे।
अब देखना दिलचस्प होगा कि आज किन-किन अजेंडों पर मुहर लगती है।