1st Bihar Published by: Updated Tue, 31 Dec 2019 08:22:37 AM IST
- फ़ोटो
PATNA : साल के अंतिम दिन आज नीतीश कैबिनेट की बैठक होने जा रही है। 11:30 बजे मुख्य सचिवालय में नीतीश कैबिनेट की बैठक होगी। इस बैठक में कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लगने की संभावना है।
साल 2019 में नीतीश सरकार की तरफ से जल जीवन हरियाली अभियान की शुरुआत की गई। पर्यावरण संरक्षण की दिशा में नीतीश सरकार ने पहल करते हुए इस अभियान की शुरुआत की है। पिछले दिनों राज्य कैबिनेट की बैठक गया में भी आयोजित की गई थी जिसमें जल जीवन हरियाली से जुड़े कई प्रस्तावों को मंजूरी दी गई।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अब तक लगभग दो दर्जन जिलों में जल जीवन हरियाली अभियान की समीक्षा के लिए यात्रा भी कर चुके हैं। उनकी यात्रा का यह सिलसिला नए साल में भी जारी रहेगा। सोमवार को जल जीवन हरियाली को लेकर पटना प्रमंडल की समीक्षा की थी।