MUZAFFARPUR: बिहार सरकार में बीजेपी कोटे से मंत्री जीवेश मिश्रा ने लोक जनशक्ति पार्टी को लेकर बड़ा बयान दिया है. जीवेश मिश्रा ने कहा कि चिराग पासवान अभी भी एऩडीए में हैं. गौरतलब है कि चिराग को एनडीए से बाहर करने के लिए जेडीयू ने सारा जोर लगा दिया है. लेकिन बीजेपी के तेवर कुछ और ही नजर आ रहे हैं.
जीवेश मिश्रा का बयान
बिहार सरकार में मंत्री जीवेश मिश्रा से मुजफ्फरपुर में मीडिया ने चिराग पासवान को लेकर सवाल पूछा. जीवेश मिश्रा बोले-चिराग पासवान पहले भी एनडीए में थे, आज भी एनडीए में है. हां, बिहार के विधानसभा चुनाव में उन्होंने एनडीए से अलग होकर चुनाव लडने का फैसला लिया था. लेकिन वे केंद्र में एनडीए का हिस्सा है. पत्रकारों ने पूछा कि क्या चिराग आगे भी एनडीए का हिस्सा रहेंगे. मंत्री जीवेश मिश्रा ने कहा कि इसे लेकर बीजेपी का केंद्रीय नेतृत्व फैसला करेगा. जो फैसला आयेगा उसे पार्टी के कार्यकर्ता कबूल करेंगे.
जीवेश मिश्रा के बयान से घमासान के आसार
चिराग पासवान को लेकर मंत्री जीवेश मिश्रा के बयान से एनडीए में घमासान के आसार हैं. दरअसल जेडीयू विधानसभा चुनाव में अपनी बर्बादी के लिए चिराग पासवान को जिम्मेवार बता रहा है. जेडीयू के नेता सार्वजनिक मंच से कह रहे हैं कि चिराग पासवान के कारण उनकी पार्टी को विधानसभा चुनाव में इतनी कम सीटें आयीं. जानकार सूत्रों के मुताबिक जेडीयू बीजेपी पर लगातार दबाव बना रहा है कि चिराग पासवान को एनडीए से बाहर किया जाये.
हालांकि चिराग को लेकर बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व ने अपने पत्ते नहीं खोले हैं. जेडीयू के तमाम दबाव के बावजूद बीजेपी का कोई नेता ये बोलने को तैयार नहीं है कि चिराग पासवान को एनडीए से बाहर किया जायेगा. बीजेपी के कई नेता ऑफ द रिकार्ड ये भी कह रहे हैं कि केंद्रीय मंत्रिमंडल के अगले विस्तार में चिराग पासवान को जगह भी मिल सकती है.