नीतीश कैबिनेट का हुआ विस्तार,BJP से 9 और JDU से 8 मंत्रियों ने ली शपथ

नीतीश कैबिनेट का हुआ विस्तार,BJP से 9 और JDU से 8 मंत्रियों ने ली शपथ

PATNA : एक लंबे इंतजार के बाद आज बिहार की नीतीश कैबिनेट का विस्तार हो गया. भारतीय जनता पार्टी के शाहनवाज हुसैन समेत दोनों पार्टियों के कुल 17 नेता आज मंत्री पद की शपथ ली. मंत्रियों की लिस्ट में कुल नौ मंत्री बीजेपी के हैं जबकि आठ जदयू के खाते से हैं.


1.सबसे पहले बीजेपी कोटे से मंत्री शाहनवाज हुसैन ने शपथ ली. सैय्यद शाहनवाज हुसैन ने उर्दू भाषा में ली बिहार के मंत्री पद की शपथ ली.

2.दूसरे नंबर जेदयू कोटे से श्रवण कुमार ने मंत्री पद की शपथ ली.श्रवण कुमार पिछली सरकार में भी मंत्री रहे हैं. 

3.तीसरे नंबर पर जदयू कोटे के मदन सहनी ने शपथ ली. 

4.चौथे नंबर पर बीजेपी कोटे से मंत्री प्रमोद कुमार ने शपथ ली.  बीजेपी नेता और विधायक प्रमोद कुमार बिहार की मोतिहारी सीट से लगातार बीजेपी का मजबूत चेहरा हैं.  

5.पांचवे नंबर पर जदयू कोटे से मंत्री संजय झा ने शपथ ली. संजय झा पिछली सरकार में भी मंत्री रहे हैं और मिथिलांचल में जेडीयू का दिग्गज चेहरा माने जाते हैं. संजय झा नीतीश कुमार के बेहद करीबी हैं और इन्होंने  आज मैथिली में ली शपथ.

6.

छठे नंबर पर जदयू कोटे से मंत्री लेसी सिंह ने शपथ ली. लेसी सिंह आज नीतीश कैबिनेट में हुई विस्तार में शामिल होने वाली एकलौती महिला मंत्री हैं. वहीं इस बार नीतीश कैबिनेट में शामिल होने वालीं तीसरी महिला मंत्री हैं.धमदाहा सीट से लेसी सिंह विधायक हैं और राजपूत बिरादरी से आती हैं. 

7.सातवें नंबर पर बीजेपी कोटे से मंत्री सम्राट चौधरी ने शपथ ली. सम्राट चौधरी तीसरी बार मंत्री बन रहे. अभी  सम्राट चौधरी बीजेपी के विधान पार्षद हैं.

8.आठवें नंबर पर बीजेपी कोटे से मंत्री नीरज कुमार बबलू ने शपथ ली. नीरज कुमार बबलू दिवंगत बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपुत के भाई हैं और ये राजपूत जाती से हैं. नीरज कुमार बबलू पहली बार मंत्री बन रहे हैं और ये सुपौल के छातापुर से विधायक हैं.

9.बिहार की गोपालगंज सीट से बीजेपी कोटे से मंत्री सुभाष सिंह ने शपथ ली. ये भी राजपूत जाती से आते हैं और इन्हें भी इस बात मंत्री बनाया गया है. गोपालगंज से बीजेपी ने दो चेहरों को किया है मंत्रिमंडल में शामिल. 

10.

पटना के बांकिपुर सीट से लगातार तीसरी बार विधायक चुने गए नितिन नवीन ने बीजेपी कोटे से मंत्री पद की शपथ ली. नितिन नवीन पहली बार मंत्रिमंडल में शामिल हुए हैं. नितिन नवीन एक युवा चेहरा हैं और इनके क्षेत्र में इनका काफी नाम है और ये अपनी जनता के सुख-दुख में शामिल होते हैं.

11.चकाई से विधानसभा चुनाव जीतकर विधानसभा में आए सुमित कुमार सिंह ने जदयू कोटे से मंत्री पद की शपथ ली. निर्दलीय चुनाव लड़कर सुमीत सिंह ने जीत दर्ज की है. 

12.गोपालगंज के भोरे सीट सी चुनाव जीतकर बिहार विधानसभा में आने वाले सुनिल कुमार ने जदयू कोटे से मंत्री पद की शपथ ली. ये पहली बार चुनाव लड़े और उसमें जीत दर्ज की. सुनिल कुमार एक आईपीएस अधिकारी रह चुके हैं और ये नीतीश कुमार के काफी करीबी माने जाते हैं.

13.नौतन सीट से चुनाव जीतकर विधानसभा में आए बीजेपी विधायक नारायण प्रसाद ने मंत्री पद की शपथ ली. नारायण प्रसाद पहली बार मंत्री बन रहे हैं.

14.जमुई के अमरपुर सीट से चुनाव जीतकर पहली बार विधानसभा में आए जयंतराज को जदयू कोटे से मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है. नीतीश कैबिनेट के सबसे युवा चेहरे जयंत राज को मंत्री पद की शपथ दिलाई गई. 

15.सहरसा से चुनाव जीतकर आए आलोक रंजन झा ने बीजेपी कोटे से मंत्री पद की शपथ ली. आलोक राज को भी पहली बार नीतीश कैबिनेट में शामिल किया गया है. इन्होंने लवली आनंद को चुनाव में हराकर जीत दर्ज की है.

16.चैनपुर से बीएसपी से चुनाव जीतकर विधानसभा में आए जमा खान ने जदयू कोटे से मंत्री पद की शपथ ली. जमा खान ने कैमूर की चैनपुर सीट से बीजेपी के प्रत्याशी को बसपा के टिकट से हराया था. लेकिन वह चुनाव के बाद बसपा छोड़कर जेडीयू में शामिल हो गए हैं.

17.जनक राम ने बीजेपी कोटे से मंत्री पद की शपथ ली. जनक राम अभी किसी भी सदन के सदस्य नहीं है, ऐसे में उन्हें एमएलसी बनाया जाना तय है. पूर्व सांसद जनक राम दलित चेहरा के तौर पर गोपालगंज से बड़ा नाम है. जनक राम बीएसपी छोड़कर भाजपा में शामिल हुए थे.