PATNA: मंगलवार की देर शाम पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक हुई। मंत्रिपरिषद की इस अहम बैठक में 22 एजेंडों पर मुहर लगी। नीतीश कैबिनेट ने कई महत्वपूर्ण फैसले लिए हैं इनमें से एक फैसला पेंशनभोगियों से संबंधित है। सरकार ने पेंशन भोगियों को जुलाई से महंगाई भत्ता का लाभ देने का फैसला लिया है। जिसकी स्वीकृति सरकार ने दे दी है।
पंचम केंद्रीय वेतन आयोग के अनुसार अपुनरीक्षित वेतनमान में वेतन/पेंशन प्राप्त कर रहे राज्य सरकार के सरकारी सेवकों/ पेंशनभोगियों/ पारिवारिक पेंशनभोगियों को दिनांक 01 जुलाई 2021 के प्रभाव से 356 प्रतिशत के स्थान पर 368 प्रतिशत महंगाई भत्ता की स्वीकृति दी गयी है।
वही षष्ठम केंद्रीय वेतन आयोग के अनुसार अपुनरीक्षित वेतनमान में वेतन/पेंशन प्राप्त कर रहे राज्य सरकार के सरकारी सेवकों/पेंशनभोगियों/ पारिवारिक पेंशनभोगियों को दिनांक 01 जुलाई 2021 के प्रभाव से 189 प्रतिशत के स्थान पर 196 प्रतिशत महंगाई भत्ता की स्वीकृति मिली है।