नीतीश कहकर दिखाएं कि लालू और उनका परिवार भ्रष्टाचारी नहीं: प्रशांत किशोर का मुख्यमंत्री को बड़ा चैलेंज

नीतीश कहकर दिखाएं कि लालू और उनका परिवार भ्रष्टाचारी नहीं: प्रशांत किशोर का मुख्यमंत्री को बड़ा चैलेंज

PATNA: भागलपुर में 1750 करोड़ की लागत से बन रहा सुलतानगंज-अगुवानी पुल की एक बड़ा हिस्सा रविवार की देर शाम भरभराकर गिर गया और देखते ही देखते पुल का हिस्सा गंगा में विलीन हो गया। एक ही पुल के दूसरी बार गिरने की इस घटना के बाद सरकार और निर्माण कंपनी पर सवाल उठने लगे हैं। विपक्षी दलों का आरोप है कि अगुवानी पुल भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया है। बिहार में सियासी जमीन तलाश कर रहे प्रशांत किशोर ने पुल के ध्वस्त होने पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बड़ा चैलेंज दे दिया है।


बिहार का पथ निर्माण विभाग फिलहाल तेजस्वी यादव के पास है ऐसे में पीके ने लालू और तेजस्वी को निशाने पर लिया। प्रशांत किशोर ने कहा है कि बिहार की सरकार जनता से टैक्स के रूप में लिए गए उनकी गाढ़ी कमाई को बर्बाद कर रही है। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता कभी इस बात को नहीं कहेगी कि लालू और उनसे जुड़े लोग भ्रष्टाचारी नहीं हैं। पीके ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को चैलेंज देते हुए कहा कि अगर हिम्मत है तो वे कैमरे के सामने आकर करें कि लालू और उनके परिवार के लोग भ्रष्टाचारी नहीं हैं, इसके बाद वे जो कहें मानने को तैयार हैं।


पीके ने कहा कि नीतीश ने जीवनभर लालू को भ्रष्ट बताकर ही अपनी राजनीति की है लेकिन आज वे उन्हीं के साथ खड़े हो गए हैं। बिहार की जनता भ्रष्टाचारियों के साथ कभी खड़ी नहीं होगी और जनता को उनसे कोई सहानुभूति नहीं रह गई है। लालू और नीतीश ने बिहार को लुटने का काम किया है। भागलपुर में जो पुल ध्वस्त हुआ है उसमें बिहार की जनता के खून पसीने की कमाई लगी है।