PATNA : NPR के मुद्दे पर विधानसभा में बहस के दौरान नीतीश कुमार जब अपनी सरकार का स्टैंड साफ करने के बाद NRC और CAA की तरफ बढ़े तो उन्होंने सदन में बड़ा खुलासा कर दिया। नीतीश कुमार ने सदन में बताया कि लालू यादव ने लोकसभा का सदस्य रहते नागरिकता संशोधन कानून का समर्थन किया था। नीतीश कुमार ने कहा कि नागरिकता संशोधन कानून को लेकर लंबे समय से संसदीय समितियों में विचार-विमर्श चल रहा था और आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव भी उस समिति में शामिल थे। नीतीश कुमार ने कहा कि संसदीय समितियों ने नागरिकता संशोधन कानून को लेकर अपनी सहमति जताई थी।
नीतीश कुमार ने कहा कि नागरिकता संशोधन कानून के मुद्दे पर केंद्र सरकार का समर्थन करने के पहले उन्होंने सभी दस्तावेज लाकर उसका अध्ययन किया है. नीतीश कुमार ने कहा कि कांग्रेस के नेता और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने विपक्ष का नेता रहते हुए नागरिकता संशोधन कानून का समर्थन किया था कांग्रेस में रहते हुए राज्यसभा के उपसभापति नजमा हेपतुल्ला ने भी इसका समर्थन किया था. हमने हर मुद्दे पर जानकारी जुटाने के बाद नागरिकता संशोधन कानून का समर्थन करने का फैसला किया.
नीतीश कुमार विधानसभा में जब बता रहे थे की नागरिकता संशोधन कानून का समर्थन करने वाली संसदीय कमेटी में लालू यादव शामिल थे तब तेजस्वी यादव सदन में उठकर उन्हें जवाब देते नजर आए. लेकिन नीतीश कुमार लगातार अपनी जानकारी सदन में साझा करते रहे. नीतीश कुमार ने एनआरसी के मुद्दे पर इधर-उधर की बात किए बगैर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उस वक्तव्य को पढ़ दिया जिसमें एनआरसी को देश के अंदर लागू करने की संभावनाओं को खारिज किया गया है और कहा कि नागरिकता संशोधन कानून पर बेकार की बहस करने की बजाय अगर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का इंतजार किया जाए तो वह ज्यादा बेहतर होगा.