नीति आयोग की बैठक में शामिल नहीं होने की नीतीश ने बताई वजह, कहा-हम जरूर जाते लेकिन...

नीति आयोग की बैठक में शामिल नहीं होने की नीतीश ने बताई वजह, कहा-हम जरूर जाते लेकिन...

PATNA: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में शनिवार को दिल्ली में नीति आयोग की बैठक हुई। इस बैठक में शामिल होने के लिए सभी राज्यों के सीएम और केंद्र शासित प्रदेशों के उपराज्यपाल को आमंत्रित किया गया था। लेकिन इस बैठक में बिहार के सीएम नीतीश कुमार, तेलंगाना के सीएम चंद्रशेखर राव, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी, राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत के साथ-साथ कई अन्य राज्यों के सीएम शामिल नहीं हुए।


बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से जब यह सवाल किया गया कि आप नीति आयोग की बैठक में शामिल क्यों नहीं हुए? मीडिया के इस सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा नीति आयोग बैठक यदि दोपहर में होती तो वे जरूर जाते। आज पंडित जवाहर लाल नेहरू की पुण्यतिथि है। सुबह में इस कार्यक्रम में शामिल होना था इसलिए हम नीति आयोग की बैठक में नहीं गये। नीति आयोग को इस संबंध में हमने पहले ही बता दिया था। यदि यही मीटिंग दोपहर में या उसके बाद होती तो हम जरूर इस बैठक में शामिल होते। 


सीएम नीतीश ने यह भी कहा कि नीति आयोग की बैठक में शामिल होने के लिए हमने अन्य लोगों के नाम भेजे लेकिन इस पर हामी नहीं भरी गयी। मुझे मालूम हुआ कि पांच और राज्यों के सीएम इस बैठक में शामिल नहीं हुए हैं। 


मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि यदि हम इस बैठक में शामिल होते तो एक बार फिर से बिहार को विशेष राज्य दिये जाने का मुद्दा रखते और जातिगत गणना की बात करते। यह भी कहते कि पहले केंद्र की ओर से जितनी मदद बिहार को मिलती थी उतनी अब नहीं मिल रही है। हमलोग अपने बलबूते राज्य का विकास कर रहे हैं।