1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 28 Nov 2024 03:13:34 PM IST
- फ़ोटो
DESK: राजस्थान के जालोर जिले के पोषाणा में गुरुवार को एक भीषण हादसा हुआ। यहां निर्माणाधीन एक राजकीय विद्यालय की दीवार ढह जाने से तीन मजदूरों की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही सायला पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मलबे से मृतकों के शवों को निकाला और घायल को अस्पताल पहुंचाया।
इस हादसे के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गयी। जालोर के डिप्टी एसपी गौतम जैन ने बताया कि निर्माण स्थल पर सुरक्षा मानकों का पालन नहीं किए जाने के कारण यह हादसा हुआ है। बता दें कि बीते दिनों बिहार के पटना जिले में भी मेट्रो टनल में एक बड़ा हादसा हुआ था, जिसमें तीन मजदूरों पर लोको मशीन चढ़ गई थी। इस हादसे में दो मजदूरों की मौत हो गई थी। जांच में पाया गया कि लोको मशीन का ब्रेक फेल हो जाने के कारण यह घटना हुई।
देश के कई हिस्सों में निर्माण स्थलों पर सुरक्षा मानकों का पालन नहीं किए जाने के कारण ऐसे हादसे होते रहते हैं। इन हादसों में कई मजदूर अपनी जान गंवा देते हैं। सरकार को ऐसे हादसों को रोकने के लिए कड़े कदम उठाने चाहिए।