अब वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण के पति ने भी कहा- अर्थव्यवस्था की हालत खराब, सरकार के पास नहीं है विजन

अब वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण के पति ने भी कहा- अर्थव्यवस्था की हालत खराब, सरकार के पास नहीं है विजन

DESK: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के पति पराकला प्रभाकर ने भी कहा है कि देश की अर्थव्यवस्था बुरे दौर से गुजर रही है. एक पत्रिका को लिखे लेख में उन्होंने कहा कि सरकार के पास अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने का विजन भी नहीं दिखता है. उन्होंने लिखा है कि देश में बेरोजगारी 45 सालों के बाद सबसे उच्चतम स्तर पर है.

एक अंग्रेजी पत्रिका को लिखे लेख में उन्होंने लिखा है कि भारतीय अर्थव्यवस्था की हालत खस्ता है. केंद्र सरकार पर हमला करते हुए उन्होंने लिखा है कि सरकार भले ही इनकार करे, लेकिन जो आंकड़े सामने आ रहे हैं, उनसे यह पता चलता है कि कई सेक्टर संकट के दौर से गुजर रहे हैं.

लेख में उन्होंने लिखा है कि मौजूदा बीजेपी सरकार नेहरुवियन नीतियों को लागू नहीं करना चाहती और उसकी आलोचना करती है लेकिन सरकार के पास इस दौर से निबटने के लिए कोई ठोस नीति भी नहीं है.