निर्भया मामले में गृह मंत्रालय ने राष्ट्रपति को भेजी दया याचिका, प्रेसिडेंट ने कहा - पॉक्सो एक्ट में दया याचिका का प्रावधान खत्म हो

निर्भया मामले में गृह मंत्रालय ने राष्ट्रपति को भेजी दया याचिका, प्रेसिडेंट ने कहा - पॉक्सो एक्ट में दया याचिका का प्रावधान खत्म हो

DELHI : इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है दिल्ली से जहां गृह मंत्रालय ने निर्भया गैंगरेप मामले में दोषी की दया याचिका को राष्ट्रपति के पास भेजी है. दिल्ली सरकार रेपकांड के दोषी विनय कुमार शर्मा की याचिका को पहले ही ख़ारिज कर चुकी है. मिली जानकारी के मुताबिक मंत्रालय ने दया याचिका को खारिज करने की अनुशंसा भी की है.


पॉक्सो एक्ट में दया याचिका का प्रावधान खत्म हो
वहीं, दूसरी ओर राष्ट्रपति की ओर से एक बड़ा बयान सामने आया है. राष्ट्रपति ने पोक्सो एक्ट के मामले में बोलते हुए कहा कि POCSO एक्ट में दया याचिका के प्रावधान को खत्म कर देना चाहिए. राजस्थान के सिरोही में एक कार्यक्रम के दौरान महामहिम ने महिलाओं की सुरक्षा को लेकर कहा कि पोक्सो एक्ट के मामले में दोषियों को मर्सी पेटिशन दायर करने की परमिशन नहीं होनी चाहिए. संसद को दया याचिकाओं की समीक्षा करनी चाहिए। महिला सुरक्षा एक गंभीर मसला है.

कानूनी जानकारों के मुताबिक राष्ट्रपति को इसपर जल्द फैसला लेना होगा. अगर राष्ट्रपति दया याचिका पर फैसला लेने में देरी करते हैं, तो निर्भया के दोषी फांसी के फंदे से बच सकते हैं.