निर्भया के गुनहगारों को किया गया फांसी कोठी वाले जेल नंबर-3 में शिफ्ट, चारों की हर एक एक्टिविटी पर रखी जा रही नजर

निर्भया के गुनहगारों को किया गया फांसी कोठी वाले जेल नंबर-3 में शिफ्ट, चारों की हर एक एक्टिविटी पर रखी जा रही नजर

DESK : निर्भया के चारों गुनहगारों को गुरुवार को तिहाड़ के जेल नंबर 3 में शिफ्ट कर दिया है. चारों गुनहगारों को जेल नंबर 3 के अति सुरक्षित सेल में अलग-अलग रखा गया है और सुरक्षाबल लगातार चारों की निगरानी कर रहे हैं. उनकी हर एक एक्टिविटी पर नजर रखी जा रही है.

बता दें कि तिहाड़ के जेल नंबर तीन में ही फांसी कोठी है. और डेथ वारंट जारी होने के बाद तिहाड़ में रहने वाले कैदी को जेल नंबर 3 में शिफ्ट कर दिया जाता है.  इस से पहले अक्षय, मुकेश और पवन तिहाड़ के जेल नंबर 2 में बंद थे और विनय को जेल नंबर 4 में रखा गया था. जिसके बाद गुरुवार को सभी को गुनहगारों को फांसी कोठी वाले जेल नंबर 3 में शिफ्ट कर दिया गया. 

बता दें कि गुरुवारो को ही निर्भया गैंगरेप कांड़ के दोषी मुकेश सिंह की याचिका पर पटियाला हाउस कोर्ट में सुनवाई हुई, जिसमें कोर्ट ने चारों दोषियों की फांसी पर स्टे लगा दिया. कोर्ट के इस फैसले का साफ मतलब है कि 22 जनवरी को उन्हें फांसी के फंदे पर नहीं लटकाया जाएगा. वहीं आज जेल नियमों के मुताबिक कोर्ट और राज्य सरकार को जेल अधिकारियों को यह सूचित करना होगा कि दया याचिका दायर की गई है और फांसी की सजा को स्थगित करना है. जेल अधिकारियों को रिपोर्ट दाखिल करनी होगी कि जब तक राष्ट्रपति द्वारा निर्णय नहीं दे दिया जाता, तब तक कैदियों को फांसी नहीं दी जाएगी. यह रिपोर्ट शुक्रवार को अदालत के समक्ष दायर की जाएगी.