DELHI: निर्भया के चारों गुनहगारों को 1 फरवरी को फांसी के फंदे पर लटकाया जाना है. वहीं आरोपी कानूनी पैंतरेबाजी अपनाकर फांसी से बचने की कोशिश में हैं तो वहीं दूसरी तरफ तिहाड़ जेल में फांसी देने की तैयारी की जा रही है.
तिहाड़ जेल प्रशासन ने मंगलवार को चारों गुनहगारों की आखिरी बार उनके परिवार वालों से मुलाकात कराई. खबर के मुताबिक सभी गुनहगार इस दौरान रोते दिखे. हालांकि किसी ने भी अपने परिजनों से ज्यादा बात नहीं की. सभी के चेहरे पर फांसी का डर साफ देखा जा रहा था.
हालांकि, अभी भी चारों गुनहगार फांसी से बचने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. फांसी से बचने के सारे रास्ते बंद होने के बाद गुनहगार मुकेश ने दया याचिका खारिज होने के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अर्जी लगाई है, जिस पर आज फैसला सुनाया जाएगा. तो वही दूसरी तरफ दोषी अक्षय ने क्यूरेटिव पिटिशन दायर की है. दोषी विनय आज दया याचिका दायर करेगा. बता दें कि विनय शर्मा, अक्षय कुमार सिंह, मुकेश कुमार सिंह और पवन गुप्ता को 1 फरवरी को फांसी दिया जाना है. अभी सभी जेल नंबर तीन की अलग-अलग काल कोठरियों में बंद हैं.