DELHI : निर्भया के चारों गुनहगारों को कल फांसी पर लटकाने की तारिख है. इसी बीच चारों गुनहगारों को 3 मार्च को फांसी होगी या नहीं इस पर संशय बरकरार है. निर्भया के हैवानों को कल सुबह फांसी होगी या नहीं? इस पर आज सुप्रीम कोर्ट और हाई आज फैसला सुनाएगा.
बता दें कि निर्भया के एक दोषी पवन ने शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट एक याचिका दायर की है, जिसमें उसने फांसी की सजा को उम्रकैद में बदलने की मांग की है. इस याचिका पर आज सुनवाई की जाएगी. वहीं दूसरी तरफ राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने शनिवार को चारों दोषियों की शारीरिक और मानसिक स्थिति जानने के लिए निर्देश देने की मांग को लेकर शनिवार को दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की गई. इस पर भी आज सुनवाई हो सकती है.
वहीं आज पटियाला हाउस कोर्ट में भी अक्षय और पवन की अर्जी पर सुनवाई होगी. अक्षय और पवन ने कोर्ट में डेथ वारंट पर रोक की मांग को लेकर अर्जी लगाई है. पवन की तरफ से दायर की गई अर्जी में उसने दलील दी कि उसने सुप्रीम कोर्ट में क्यूरेटिव पिटीशन लगाई है. लिहाजा उसकी फांसी की सजा पर रोक लगाई जाए.
सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में इस मामले की सुनवाई जस्टिस एन. वी. रमन्ना की अगुवाई में जस्टिस अरुण मिश्रा, जस्टिस नरीमन, जस्टिस भानुमति और जस्टिस अशोक भूषण की बेंच चैंबर में करेगी.