आंखों के सामने सूली देख सूखी निर्भया के दरिंदों की हलक, अपनाई नई पैंतरेबाजी, क्या टल जाएगी फांसी?

आंखों के सामने सूली देख सूखी निर्भया के दरिंदों की हलक, अपनाई नई पैंतरेबाजी, क्या टल जाएगी फांसी?

DELHI: निर्भया के चारों दरिंदों को 1 फरवरी को फांसी के फंदे पर लटकाया जाना है. जिसे लेकर तिहाड़ जेल में तैयारी पूरी कर ली गई है. वहीं खुद को सूली पर लटकने से बचाने के लिए चारों गुनहगार नये-नये हथकंडे अपना रहे हैं. 1 फरवरी को फांसी पर उन्हें ना लटकाया जाए इसके लिए दोषियों ने अब नई पैंतरेबाजी अपनाई है. 


फांसी से बचने के लिए तीन दोषी विनय, पवन और अक्षय ठाकुर के वकील एपी सिंह ने दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में एक याचिका दाखिल की है. जिसमें कहा गया है कि तिहाड़ जेल प्रशासन ने अब तक उन्हें संबंधित कागजात उपलब्ध नहीं कराए हैं, जिससे दया याचिका और क्यूरेटिव पेटीशन फाइल की जाए. दोषियों के वकील एपी सिंह ने यह आरोप लगाते हुए कोर्ट में अर्जी लगाई है कि जेल प्रशासन ने अब तक वह दस्तावेज नहीं सौंपे हैं जिनकी अक्षय कुमार सिंह और पवन सिंह के लिए सुधारात्मक याचिका दायर करने के लिए जरूरत है. 


वहीं चार दोषियों में से एक दोषी ने दया के लिए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के पास याचिका दाखिल करने की इच्छा जताई है. दोषी विनय शर्मा चाहता है कि दया याचिका के साथ उसकी 170 पन्नों वाली एक पर्सनल डायरी भी अथॉरिटीज तक भिजवाई जाए. इस डायरी का जिक्र उस अर्जी में किया गया है जो शुक्रवार को बचाव पक्ष के वकील की ओर से पटियाला हाउस कोर्ट में दायर की गई है. पटियाला हाउस कोर्ट में आज इस मामले की सुनवाई होनी है. अब सबकी नजरें इस बात पर टिकी हैं कि क्या 1 फरवरी को निर्भया के दरिंदों को फांसी के फंदे पर लटकाया जाएगा या एक बार फिर से उनकी फांसी टल जाएगी.