1st Bihar Published by: Updated Thu, 05 Mar 2020 02:33:39 PM IST
- फ़ोटो
DELHI: इस वक्त की बड़ी खबर दिल्ली से आ रही है. निर्भया के चारों दोषियों को फांसी पर लटकाने के लिए एक बार फिर नया तारीख तय कर दी गई है. नए डेथ वारंट के अनुसार अब चारों को 20 मार्च को फांसी दी जाएगी.
सुबह साढ़े 5 बजे होगी फांसी
निर्भया के गुनहगारों को 20 मार्च को सुबह साढ़े 5 बजे फांसी दी जाएगी. दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने आज नया डेथ वारंट जारी किया है. दोषियों के पास सारे कानूनी विकल्प खत्म हो गए हैं.
इससे पहले तीन बार जारी हो चुका था डेथ वारंट
निर्भया के दोषियों को इससे पहले भी तीन बार डेथ वारंट जारी हुआ था. लेकिन कई कारणों और दोषियों के कानूनी दांव पेंच के कारण फांसी टल गया था. अब माना जा रहा है कि यह अंतिम वारंट हैं. क्योंकि आरोपियों के पास अब कोई विकल्प नहीं बचा है. जिससे वह बच सके. सभी आरोपी सारे हथकंडे अपना चुके हैं. बता दें कि सबसे पहले 22 जनवरी को फांसी की तारीख तय हुई थी. इसके बाद 1 फरवरी को फांसी की तारीख तय की गई थी. इसके बाद 3 मार्च की सुबह फांसी होने का तय हुआ, लेकिन दोषियों को फांसी नहीं हो पाई और एक बार फिर आज डेथ वारंट जारी हुआ हैं.