निर्भया के गुनहगार विनय ने जेल में की सुसाइड की कोशिश, 5 फीट पर फंदा होने के कारण बचा

निर्भया के गुनहगार विनय ने जेल में की सुसाइड की कोशिश, 5 फीट पर फंदा होने के कारण बचा

DELHI: एक तरफ निर्भया के गुनहगारों को फांसी के फंदे पर लटकाने की तैयारी चल रही है, वहीं दूसरी ओर तिहाड़ जेल में बंद निर्भया के एक दोषी विनय ने जेल में सुसाइड करने की कोशिश की है. कड़ी सुरक्षा होने के बावजूद दोषी विनय ने जेल के टॉयलेट में फंदा लगाकर जान देने की कोशिश की है.


गुनगहार विनय जेल नंबर-4 के सिंगल रूम में बंद था. उसकी कोठरी और टॉयलेट के बीच सिर्फ एक पर्दा है. ख़बरों के मुताबिक बुधवार सुबह उसने गमछे से फंदा बनाया फिर गले में बांधकर लटकने की कोशिश की लेकिन 5 से 6 फीट की ऊंचाई होने के कारण वो फंदे से लटक नहीं पाया और उसकी जान बच गई. जिसके बाद एक कैदी ने जेल प्रशासन को इसकी सूचना दी और वक्त रहते सिक्योरिटी गार्ड्स ने उसे बचा लिया. लेकिन जेल महानिदेशक ने इस घटना से इनकार किया है. 


आपको बता दें कि निर्भया के चारों गुनहगारों को गुरुवार को तिहाड़ के जेल नंबर 3 में शिफ्ट कर दिया गया है. चारों गुनहगारों को जेल नंबर 3 के अति सुरक्षित सेल में अलग-अलग रखा गया है और सुरक्षाबल लगातार चारों की निगरानी कर रहे हैं. उनकी हर एक एक्टिविटी पर नजर रखी जा रही है. तिहाड़ के जेल नंबर तीन में ही फांसी कोठी है और डेथ वारंट जारी होने के बाद तिहाड़ में रहने वाले कैदी को जेल नंबर 3 में शिफ्ट कर दिया जाता है.  इस से पहले अक्षय, मुकेश और पवन तिहाड़ के जेल नंबर 2 में बंद थे और विनय को जेल नंबर 4 में रखा गया था. जिसके बाद गुरुवार को सभी को गुनहगारों को फांसी कोठी वाले जेल नंबर 3 में शिफ्ट कर दिया गया.