DELHI: निर्भया के चारों दरिंदों को 1 फरवरी को फांसी के फंदे पर लटकाया जाना है. जिससे बचने के लिए वे तरह-तरह के हथकंडे आजमा रहे हैं. 1 फरवरी को फांसी पर उन्हें ना लटकाया जाए इसके लिए दोषियों ने नई पैंतरेबाजी अपनाई थी जिसे कोर्ट ने तुरंत निपटारा कर दिया.
फांसी से बचने के लिए तीन दोषी विनय, पवन और अक्षय ठाकुर के वकील एपी सिंह ने दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में एक याचिका दाखिल की थी, जिसमें कहा गया था कि तिहाड़ जेल प्रशासन ने अब तक उन्हें संबंधित कागजात उपलब्ध नहीं कराए हैं, जिससे दया याचिका और क्यूरेटिव पेटीशन फाइल की जाए.
जिस पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने सभी कागजात गुनहगारों के वकील को देने की इजाजत दे दी है. जिसके बाद सभी कागजात गुनहगारों के वकील को उपलब्ध करा दी गई. सरकारी वकील ने कोर्ट को बताया कि निर्भया के दोषियों को कागजात, पेंटिंग और डायरी की फोटो कॉपी दी गई है. इन्हें ओरिजनल कागजात, पेंटिंग और डायरी नहीं दी जा सकती है.