DELHI : निर्भया के चारों गुनहगारों को अलग-अलग फांसी देने के दिल्ली हाईकोर्ट के फैसले को केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है. हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है, जिसपर आज सुनवाई की जाएगी.
बता दें कि निर्भया केस में केंद्र सरकार ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर कहा गया था कि सभी दोषियों को अलग-अलग फांसी दी जा सकती है. जिसपर सुनवाई करते हुए दिल्ली हाईकोर्ट ने दोषियों को अलग-अलग फांसी की इजाजत नहीं दी थी.
दिल्ली हाईकोर्ट ने बुधवार को कहा था कि निर्भया सामूहिक बलात्कार और हत्या मामले के सभी दोषियों को एक साथ फांसी दी जाए, न कि अलग- अलग. इसने दोषियों के लिए शेष कानूनी उपचारों का इस्तेमाल करने के लिए सात दिन की समयसीमा तय की थी, लेकिन निचली अदालत के अनिश्चितकाल के लिए फांसी टालने के आदेश पर रोक लगाने से इनकार कर दिया था.