DELHI: तिहाड़ जेल ने यूपी सरकार से दो जल्लादों की मांग की है. जेल प्रशासन ने लखनऊ और मेरठ के दो जल्लादों के नाम दिए हैं. इसमें मेरठ के पवन जल्लाद का नाम फाइनल कर दिया गया है. यूपी डीजी जेल ने तिहाड़ जेल अधीक्षक को लिखा है कि जब भी चाहेंगे 5 घंटे के अंदर जल्लाद तिहाड़ पहुंच जाएगा. बताया जा रहा है कि ये दोनों जल्लाद निर्भया के हत्यारों को फांसी देंगे.
16 को हो सकती है फांसी
निर्भया के हत्यारों को फांसी देने के लिए बक्सर जेल में तैयार हो कर फांसी के दस फंदे दिल्ली पहुंच गये हैं. सोमवार को ही फांसी के इन फंदों को बक्सर से दिल्ली भेज दिया गया है. सूत्र बता रहे हैं कि फांसी के इन फंदों का उपयोग निर्भया कांड के 4 दोषियों को मृत्युदंड देने में किया जायेगा. 16 दिसंबर को निर्भया कांड की 7वीं बरसी पर उन्हें फांसी दिया जा सकता है.
बक्सर जेल को मिला था ऑर्डर
इससे पहले देश में फांसी का फंदा तैयार करने वाले एकमात्र जेल बक्सर सेंट्रल जेल को 10 फांसी का फंदा तैयार करने का ऑर्डर मिला था. 7 दिसंबर को बक्सर जेल को पहले उपर से आदेश मिला था कि एक सप्ताह के भीतर फांसी के 10 फंदे तैयार कर दिये जायें. बक्सर जेल में फांसी के ये फंदे 5 दिन में ही तैयार कर लिये गये थे. जेल के अधीक्षक विजय कुमार अरोड़ा ने कहा था कि उन्हें हमें 14 दिसंबर तक फांसी के 10 फंदे तैयार करने का निर्देश प्राप्त हुआ है. वे नहीं जानते कि इसका उपयोग कहां किया जायेगा. लेकिन तय समय सीमा के भीतर इस काम को पूरा कर देंगे. बक्सर जेल में फांसी का फंदा तैयार करने का काम काफी पहले से होता आया है.