DELHI: निर्भया कांड के दोषी और दुष्कर्मी विनय शर्मा ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के पास आज दया याचिका भेजी है. वह भी ऐसे वक्त में जब फांसी पर लटकाए जाने के मात्र तीन दिन ही बचा है. इससे पहले मुकेश ने भी दया याचिका भेजी थी, लेकिन राष्ट्रपति ने 17 जनवरी को खारिज कर दिया था.
20 जनवरी को याचिका हुई थी खारिज
पवन की याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने 20 जनवरी को खारिज कर दिया है. याचिका में पवन ने घटना के समय खुद को नाबालिग होने का दावा किया था. इससे पहले दिल्ली हाईकोर्ट ने भी पवन की याचिका को खारिज कर दिया था.
नया मिला है डेथ वारंट
कोर्ट ने निर्भया के चारों दोषियों को 17 जनवरी को नया डेथ वारंट जारी किया था. चारों को अब 1 फरवरी को सुबह 6 बजे फांसी दी जाएगी. बता दें कि निर्भया के एक अन्य दोषी मुकेश सिंह की याचिका पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने फांसी पर लटकाने पर स्टे लगा दिया था. जिसके कारण चारों को दोषियों को 22 जनवरी को फांसी पर नहीं लटकाया जा सकता था. जिसके बाद नया डेथ वारंट जारी किया गया है.