DELHI: निर्भया के गुनहगारों को 1 फरवरी को सुबह 6 बजे फांसी के फंदे पर लटकाया जाएगा. दोषियों को सूली पर चढ़ाने के लिए तिहाड़ जेल प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है. इसी बीच फांसी टालने के लिए दोषी हर रोज नये कानूनी दांव-पेंच खेल रहे हैं. फांसी से बचने के लिए अब निर्भया के दोषी अक्षय सिंह ने क्यूरेटिव पिटीशन दाखिल की है.
अक्षय सिंह ने सुप्रीम कोर्ट में क्यूरेटिव पिटीशन दाखिल की है. अक्षय के अलावा एक और दोषी विनय आज दया याचिका दाखिल करेगा. वहीं दोषी मुकेश सिंह की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में मंगलवार को सुनवाई पूरी हो गई है और आज इस पर फैसला आएगा. दया याचिका खारिज करने के खिलाफ कोर्ट में दायर याचिका में मुकेश ने डेथ वारंट को निरस्त करने की मांग की है.
कानूनी प्रक्रिया में अगर कोई बदलाव नहीं हुआ तो 1 फरवरी को सुबह 6 बजे निर्भया के चारों गुनहगारों को फांसी के फंदे पर लटका दिया जाएगा. निर्भया के दोषियों को फांसी देने के लिए उत्तर प्रदेश जेल महानिदेशालय ने जल्लाद पवन के नाम पर अंतिम मुहर लगा दी है और गुरुवार सुबह उसे तिहाड़ जेल लाया जाएगा.