निर्भया के दोषियों की कल नहीं होगी फांसी, कोर्ट ने अगले आदेश तक लगाई रोक

निर्भया के दोषियों की कल नहीं होगी फांसी, कोर्ट ने अगले आदेश तक लगाई रोक

DELHI: इस वक्त की बड़ी खबर दिल्ली से आ रही है. निर्भया के दोषियों को कल फांसी नहीं हो पाएगी. फांसी पर अगले आदेश तक पटियाला कोर्ट ने रोक लगा दी है.

पटियाला हाउस कोर्ट में आज विनय की ओर से दाखिल याचिका में राष्ट्रपति के पास दया याचिका लंबित होने के आधार पर फांसी पर रोक लगाने की अपील की गई है. वही, दोषी पवन के नाबालिग होने को लेकर सुप्रीम कोर्ट में पुनर्विचार याचिका दाखिल की गई थी. पवन की ये याचिका भी कोर्ट ने खारिज कर दी. 

1 फरवरी को होने वाली थी फांसी

कोर्ट ने निर्भया के चारों दोषियों को 17 जनवरी को नया डेथ वारंट जारी किया था. चारों को 1 फरवरी को सुबह 6 बजे फांसी तय था. लेकिन एक बार फिर चारों की फांसी टल गई है. बता दें कि निर्भया के एक अन्य दोषी मुकेश सिंह की याचिका पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने फांसी पर लटकाने पर स्टे लगा दिया था. जिसके कारण चारों को दोषियों को 22 जनवरी को फांसी पर नहीं लटकाया जा सकता था. जिसके बाद नया डेथ वारंट जारी हुआ था.


जो दोषी चाह रहे है वही हो रहा

फांसी पर एक बार फिर रोक लगाए जाने के बाद निर्भया की मां आशा देवी गुस्से में हैं. आशा ने कहा कि जो चारों दोषी चाह रहे हैं वही हो रहा है. उन्होंने सवाल उठाया है कि क्या सरकार का मन बदल गया है. आशा देवी ने कहा कि किस कारण चारों को फांसी पर नहीं लटकाया जा रहा है. कोर्ट में एक दोषी के वकील ने मुझे चैलेंज किया था कि 1 फरवरी को किसी को फांसी नहीं होगी और वही आज हुआ है.