नियुक्ति पत्र वितरण समारोह : गांधी मैदान में शिक्षकों के बैग-बोतल लाने पर बैन;सिर्फ इन चीज़ों के साथ मिलेगी एंट्री

 नियुक्ति पत्र वितरण समारोह : गांधी मैदान में शिक्षकों के बैग-बोतल लाने पर बैन;सिर्फ इन चीज़ों के साथ मिलेगी एंट्री

PATNA : राजधानी पटना के गांधी मैदान में होने वाले औपबंधिक नियु्क्ति पत्र वितरण समारोह में चयनित शिक्षकों के शामिल होने को लेकर शिक्षा विभाग ने सामान्य दिशा-निर्देश जारी किया है। इस निर्देश में कहा गया है कि अपने साथ कोई भी शिक्षक अभ्यर्थी सामग्री बैग, खाने का सामान, पानी का बोतल आदि लेकर गांधी मैदान में नहीं आएंगे। गांधी मैदान में पीने के पानी, शौचालय और यूरिनल की पर्याप्त व्यवस्था की गई है।


दरअसल,  2 नवम्बर को गांधी मैदान में 25 हजार चयनित शिक्षकों को नियुक्तिपत्र मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हाथों दिया जाएगा। ऐसे में इस कार्यक्रम में शामिल होने वाले टीचरों को लेकर शिक्षा विभाग के तरफ से पहले ही निर्देश जारी कर दिया गया है। विभाग ने यह भी साफ किया है कि नियुक्तिपत्र वितरण समारोह के दौरान शिक्षक अपना मोबाइल को बंद या साइलेंट मोड में रखेंगे। शिक्षक चिह्नित स्थान पर ही बैठेंगे। इस दौरान को भी अतरिक्त वस्तु लेकर गांधी मैदान नहीं आएंगे। 


वहीं, शिक्षकों की सुविधा के लिए गांधी मैदान के विभिन्न प्रवेश द्वारों के निकट हेल्प डेस्क की व्यवस्था भी रहेगी। कार्यक्रम के दौरान मोबाइल या अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स से फोटो या वीडियो नहीं बनाया जाएगा। कार्यक्रम के बाद संबंधित तस्वीरें-वीडियो जिलों को अलग से उपलब्ध करा दिया जाएगा।कार्यक्रम के दौरान शांत रहना है और आपस में बातचीत या इधर-उधर चहलकदमी नहीं करनी है। औपबंधिक नियुक्ति पत्र एवं आधार कार्ड के साथ उपस्थित होंगे। मुख्य द्वार पर प्रवेश औपबंधिक नियुक्ति पत्र एवं आधार कार्ड के आधार पर ही मिलेगा।


आपको बताते चलें कि, इससे पहले राज्य के डिप्टी सीएम तेजस्वी प्रसाद यादव ने बिहार में जारी शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया पर खुशी जताई। उन्होंने इसे महागठबंधन सरकार की विशेष उपलब्धि के तौर पर बताया। तेजस्वी ने कहा कि नेक इरादे, पूरे होते वायदे। ‘अवसरों, तत्परता और युक्तियों की सरकार/ भर्तियों, रिक्तियों, नियुक्तियों की आपन सरकार/ नौकरियों व रोजगार-सृजन के लिए एकदम तैयार/ आपकी अपनी महागठबंधन की बिहार सरकार। हो जाइए तैयार, शिक्षक भर्ती के दूसरे चरण में भी होगी लाखों पदों की  बहाली! ’