निकाह में जूता चुराने पर 11 लाख, दूल्हे को दहेज में मिले इतने रुपए की जानकर हो जाएंगे हैरान; वीडियो वायरल

निकाह में जूता चुराने पर 11 लाख, दूल्हे को दहेज में मिले इतने रुपए की जानकर हो जाएंगे हैरान; वीडियो वायरल

DESK: उत्तर प्रदेश के मेरठ के एक आलीशान रिसॉर्ट में हुए निकाह समारोह का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दुल्हन के परिवार द्वारा दूल्हे के परिवार को सूटकेसों में भरकर 2 करोड़ 56 लाख रुपये नकद दहेज के रूप में दिए जा रहे हैं।


वीडियो में यह भी दिख रहा है कि जूता चुराने की रस्म के दौरान 11 लाख रुपये और एक धर्मस्थल के लिए 8 लाख रुपये दिए गए। इस भारी भरकम रकम को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स हैरान हैं। लोग सवाल उठा रहे हैं कि इतनी बड़ी रकम कहां से आई और इसका स्रोत क्या है? 


कई लोगों ने तो यह भी कहा है कि ऐसे मामलों में इनकम टैक्स विभाग और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को जांच करनी चाहिए। यह निकाह समारोह मेरठ के एनएच-58 पर स्थित एक बड़े रिसॉर्ट में हुआ था। बारात गाजियाबाद से आई थी। 


वायरल वीडियो में दिख रहा है कि दुल्हन के परिवार वाले बड़े-बड़े सूटकेस लेकर आते हैं और उनमें से नकदी निकालकर दूल्हे के परिवार को देते हैं। इस मामले में प्रशासन का कहना है कि शादी-विवाह एक निजी मामला है। अगर किसी पक्ष से कोई शिकायत मिलती है तो जांच की जाएगी।